वैसे आरती को अपने भाई कृष्णा का भी पूरा साथ मिलता दिखाई दिया. जब तक आरती शो में बनी रहीं, उनको लगातार कृष्णा का सपोर्ट मिला. याद दिला दें, कृष्णा ने आरती को ये सुझाव तक दे दिया कि वो बेवकूफ लोगों को घर में मुंहतोड़ जवाब दिया करें. शो के दौरान आरती ने ऐसा कई बार किया भी.
(INSTAGRAM)