बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट अपनी लव लाइफ के चलते सुर्खियों में हैं. वीकेंड का वार में सलमान खान ने पारस और उनकी गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी के बारे में बात की.
सलमान ने कहा कि अकांक्षा माहिरा संग पारस की नजदीकियों से परेशान हैं
और इसी बात को लेकर अकांक्षा ने मुझे कॉल भी किया था. हालांकि, इन सभी
सवालों पर पारस ने खुद का बचाव भी किया था.
अब अकांक्षा पुरी के
क्लोज फ्रेंड ने बताया है कि अकांक्षा पारस जैसे लड़के के साथ रहना नहीं
चाहती हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अकांक्षा के क्लोज फ्रेंड ने
कहा- 'अकांक्षा वीकेंड का वार देखकर बहुत दुखी है. पारस ने जिस तरह सलमान
के सामने उसे और उनके रिलेशन को पेश किया ये देखकर वो बहुत हर्ट है. '
'वो
पारस को पहले दिन से सपोर्ट कर रही है. उसने पारस संग रिलेशन को 200
प्रतिशत दिया है. लेकिन पारस ने उसे निराश किया है. वो बहुत निराश है और
पारस जैसे इंसान को अपना पार्टनर नहीं बनाना चाहती. उसे लगता है कि जिस
रिश्ते में प्यार और इज्जत नहीं है उस रिलेशनशिप को खत्म ही कर देना बेहतर
है.'
इसके अलावा ऐसी भी खबरें आ रही थी कि अकांक्षा पारस से ब्रेकअप करने के लिए बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगी.
हालांकि, अकांक्षा पुरी ने इन खबरों को अफवाह बताया है. इसके साथ आकांक्षा ने कहा
कि घर में एंट्री करने की उनकी कोई इच्छा नहीं है. वो बिग बॉस के घर में
एंट्री नहीं करेंगी.