पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी आजकल अपने सपनों को उड़ान देने में लगे हुई हैं. बिग बॉस 13 के घर में आने से पहले पारस छाबड़ा, टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को डेट कर रहे थे. लेकिन इस शो में एंट्री करने के बाद इन दोनों के रिश्ते में बहुत कुछ ऐसा हुआ है, जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा.
अब बिग बॉस 13 के फिनाले से पहले आकांक्षा ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वे बैकलेस हैं. इस फोटो में वे अपने विंग्स वाले बैक टैटू को फ्लॉन्ट कर रही हैं. इस टैटू को आकांक्षा ने दोबारा बनवाया है. इस टैटू को फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'पंख जोड़ लिए हैं. अब समय उड़ने का है. शुक्रिया @indianinctattoo मेरे टैटू को दोबारा बनाने के लिए और मुझे ये खूबसूरत पंख देने के लिए. मुझे ये बेहद पसंद है.'
बता दें कि बिग बॉस के घर में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के बीच बढ़ी नजदीकियों की वजह से आकांक्षा पुरी और पारस का रिश्ता खराब हुआ है. इन दोनों की दोस्ती काफी समय पुरानी है और कुछ समय पहले आकांक्षा ने बताया था कि उनका प्लान पारस से शादी करने का है. उन्हें पारस के बिग बॉस 13 से वापस आने का इंतजार है.
इतना ही नहीं आकांक्षा ने ये भी बताया था कि कैसे वे पारस का सारा खर्चा उठाती हैं. शो के होस्ट सलमान खान ने भी पारस से आकांक्षा के बारे में कई बड़े सवाल किए थे. ऐसे में खुलासा हुआ था कि आकांक्षा ही पारस के लिए बिग बॉस के घर में कपड़े और खाना भेजती हैं.
इतना ही नहीं ये खुलासा भी किया गया था की पारस अपनी उंगली में लगी चोट के लिए जब बिग बॉस के घर से बाहर गए थे, तो उन्होंने आकांक्षा के लिए लेटर लिखा था. पारस ने उन्हें लिखा था कि वे माहिरा के साथ सिर्फ गेम खेल रहे हैं और बाहर आकर उनसे दोस्ती तोड़ देंगे.
इसके बाद शो पर जब इस बात का खुलासा हुआ तो पारस ने आकांक्षा और अपने रिश्ते के बारे में कई बातें कहीं. पारस ने आकांक्षा को कमजोर दिखाया और कहा कि अब जब वो इतना कुछ देख चुकी हैं तो उन्हें आगे बढ़ जाना चाहिए. इसके अलावा आरती से पारस ने कहा था कि बिग बॉस के घर से आकर आकांक्षा से आखिरी बार बात करेंगे.
वैलेंटाइन डे के दिन आकांक्षा पुरी ने साफ कर दिया कि वे अब किसी रिश्ते में नहीं हैं. उन्होंने किसी के भेजे फूलों और गिफ्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सभी को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दी थी. अब बिग बॉस के घर से बाहर आकर पारस क्या करेंगे ये देखने वाली बात है.