बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा अपनी फ्रेंड माहिरा शर्मा संग बढ़ती नजदीकियों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पारस अक्सर ही माहिरा को कभी किस तो कभी गले लगाते हुए नजर आते हैं.
माहिरा संग पारस की बढ़ रही नजदीकियां उनकी गर्लफ्रेंस अकांक्षा पुरी को काफी परेशान कर रही हैं. पारस का माहिरा को किस करना और हद से ज्यादा चिपकना उनकी गर्लफ्रेंड अकांक्षा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है.
पिंकविला से बात करते हुए अकांक्षा ने कहा- मैंने पारस को शो में लड़कियों के साथ फ्लर्ट करने और एक प्लेबॉय इमेज दिखाने की सलाह दी थी, लेकिन एक लड़की को कॉर्नर में ले जाकर किस करने और उसका हाथ थामे रहने के लिए नहीं कहा था.
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले पारस ने जिस तरह शो में माहिरा को किस किया था वो अकांक्षा को बिल्कुल पसंद नहीं आया. पारस की इस हरकत पर अकांक्षा ने कहा था- मुझे अब पारस पर शक होने लगा है क्या पारस शो में 3 महीने से खेल रहा है या फिर वो पिछले 3 साल से मेरे साथ खेल रहा है.
अकांक्षा ने ये भी कहा कि उन्हें लग रहा है कि पारस को फ्लर्ट करने का आइडिया देकर उनसे ही बड़ी गलती हो गई है.
वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो पारस छाबड़ा माहिरा शर्मा के साथ सिर्फ अपने गेम को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए नजदीकियां बढ़ा रहे हैं.
फैमिली वीक एपिसोड में माहिरा की मां एंट्री करेंगी और माहिरा को बार-बार किस करने पर पारस को जमकर लताड़ेंगी.
इसके साथ ही माहिरा की मां पारस को अकांक्षा की याद दिलाते हुए कहेंगी कि आपकी तो बाहर इतनी अच्छी गर्लफ्रेंड है और माहिरा सिर्फ आपकी दोस्त है.
माहिरा की मां पारस से आगे कहती हैं कि वो उनकी बेटी को किस करना छोड़ दें. पारस और माहिरा दोनों ही उनकी बातों को खामोशी से सुनते हैं. वहीं, फैमिली वीक में पारस की मां के घर में आने की भी खबरें हैं. अब देखना ये होगा कि पारस की मां माहिरा संग उनकी नजदीकियों को लेकर किस तरह रिएक्ट करेंगी.
(PHOTOS: INSTAGRAM)