बिग बॉस 13 टीवी का सबसे हिट शो साबित हो रहा है. शो में हर दिन एंटरटेनमेंट का लेवल बढ़ता ही जा रहा है. शो में लड़ाई-झगड़े और ड्रामे के बीच रश्मि और अरहान के रिश्ते टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं.
अरहान खान ने बीते दिनों शो में रश्मि देसाई पर भद्दा कमेंट किया था. अरहान ने कहा था - खत्म हो चुकी थी रश्मि देसाई, सड़क पर थी. वहां से लेकर यहां तक (बिग बॉस) मैं रश्मि को कैसे लेकर आया हूं मेरा दिल जानता है.
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अरहान के रश्मि पर ऐसा भद्दा कमेंट करने के लिए उन्हें जमकर लताड़ा.
सलमान ने अरहान खान को रश्मि के बारे में ये सब बातें बोलने के लिए उन्हें बेवकूफ कहा. साथ ही उन्होंने रश्मि को अरहान संग अपने रिश्ते के बारे में फिर से सोचने की भी सलाह दी.
सलमान ने रश्मि को ये भी बताया कि उन्होंने सुना है कि अरहान के घरवाले उनकी गैर मौजूदगी में उनके घर में रह रहे हैं. रश्मि ये सब जानकर काफी शॉक्ड हो जाती हैं. इसके बाद विकास गुप्ता भी रश्मि को बताते हैं कि उन्होंने भी बाहर ऐसा ही सुना था.
इसके अलावा वीकेंड का वार एपिसोड में रश्मि के भाई ने घर में आकर रश्मि को बताया था कि अरहान ने कैसे नेशनल टेलीविजन पर उनके बारे में घटिया कमेंट किए हैं और उन्होंने अपनी बहन रश्मि को कहा था कि वो अरहान संग अपने रिश्तों को लेकर कोई भी फैसला अभी ना लें.
इन सभी बातों का रश्मि पर काफी असर हुआ है. बिग बॉस के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि रश्मि अरहान से इन सब बातों पर बात करती हैं. रश्मि अरहान से कहती हैं- तुमने ये बोला है कि तुमने मुझे बनाया है. तुमने इस चीज को जिस तरह से प्रोजेक्ट किया है वो पूरी तरह से गलत है.
रश्मि रोते हुए अरहान से कहती हैं- मुझे कोई प्यार करने वाला नहीं है ये आप भी जानते हैं. मैं आपको खोना नहीं चाहती हूं. रश्मि की बातों को सुनकर अरहान खान भी काफी इमोशनल हो जाते हैं. वहीं, विकास गुप्ता रश्मि को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
रश्मि और अरहान के बीच इस तरह की बातचीत देखकर ये तो साफ हो गया है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. अब देखना ये होगा कि क्या रश्मि अरहान संग अपना रिश्ता तोड़ देंगी या फिर उन्हें एक और मौका देंगी.
(PHOTOS: INSTAGRAM)