scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस से दूसरी बार आउट हुए अरहान, बताया कौन बनेगा विनर?

बिग बॉस से दूसरी बार आउट हुए अरहान, बताया कौन बनेगा विनर?
  • 1/7
बिग बॉस 13 में दो बार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूम एंट्री करने वाले अरहान खान का सफर इस हफ्ते शो में एक बार फिर खत्म हो गया है. अरहान ने शो के दौरान रश्मि संग अपने रिश्ते और बाहरी दुनिया में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की वजह से खूब सुर्खियां बटोरीं. अब बिग बॉस से निकलने के बाद अरहान ने आज तक को दिए इंटरव्यू में इस सीजन से जुड़ी कई चीजों के बारे में बात की...

बिग बॉस से दूसरी बार आउट हुए अरहान, बताया कौन बनेगा विनर?
  • 2/7
इंटरव्यू में अरहान से पूछा गया कि उनके हिसाब से बिग बॉस 13 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स कौन हैं और इस बार कौन बिग बॉस की ट्रॉफी जीत सकता है? इसपर अरहान ने कहा- मुझे ऐसा लगता है कि दो चेहरे ऐसे हैं जो इस शो में सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं. उनमें सबसे पहले रश्मि हैं और दूसरे असीम हैं.

बिग बॉस से दूसरी बार आउट हुए अरहान, बताया कौन बनेगा विनर?
  • 3/7
अरहान ने आगे कहा- असीम जब घर में गए थे तो उन्हें देखकर सबको लगा था कि ये सबसे वीक कंटेस्टेंट हैं. लेकिन जिस खूबसूरती के साथ वो निकलकर सामने आए हैं और जितना प्यार उन्हें मिल रहा है इसलिए मुझे लगता है कि वो काफी स्ट्राॉन्ग हैं. रश्मि और असीम में किसी के भी हाथ में ट्रॉफी आती है तो मुझे बेहद खुशी होगी.

Advertisement
बिग बॉस से दूसरी बार आउट हुए अरहान, बताया कौन बनेगा विनर?
  • 4/7
अरहान से जब पूछा गया कि वो सिद्धार्थ शुक्ला को कितना स्ट्रॉन्ग मानते हैं तो उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के गेम के बारे में कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया.

बिग बॉस से दूसरी बार आउट हुए अरहान, बताया कौन बनेगा विनर?
  • 5/7
अरहान ने अपने गेम के बारे में बात करते हुए कहा कि रश्मि के साथ होने की वजह से उन्हें शो में जानकर टारगेट किया गया. अरहान ने कहा- मैं हर कदम पर रश्मि के साथ खड़ा रहा. मैंने उनका दिल से साथ दिया. 


बिग बॉस से दूसरी बार आउट हुए अरहान, बताया कौन बनेगा विनर?
  • 6/7
अरहान ने कहा कि अगर रश्मि की जगह कोई और लड़की भी होती तो वो उसके साथ खड़े रहते. अरहान ने कहा कि वो अपनी आंखों के सामने किसी औरत को गाली खाते नहीं देख सकते हैं और रश्मि का साथ देने पर लोग ये कहने लगे कि वो रश्मि के पीछे हैं. अरहान ने घरवालों की इस बात को काफी गलत बताया.
बिग बॉस से दूसरी बार आउट हुए अरहान, बताया कौन बनेगा विनर?
  • 7/7
(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement