बिग बॉस में अरहान खान के एंट्री करने के बाद से रश्मि देसाई संग उनके रिश्ते टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. रश्मि और अरहान के अफेयर और शो में शादी करने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
शो दोबारा वाइल्ड कार्ड के रूप में आने के बाद अरहान ने नेशनल टेलीविजन पर रश्मि को रिंग पहनाकर प्रपोज किया. इसके बाद से शो में कई कंटेस्टेंट्स दोनों की शादी पर चर्चा करते हुए भी देखे गए. लेकिन शो में इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने सबके सामने अरहान खान को बेनकाब किया. सलमान ने रश्मि को बताया कि अरहान पहले से शादीशुदा हैं और उनका बच्चा भी है.
सलमान खान के अरहान खान को बेनकाब करने के बाद से सोशल मीडिया से लेकर टीवी इंडस्ट्री में भी तहलका मच गया है. वहीं, अरहान का सच जानकर रश्मि देसाई के साथ उनके फैन्स का दिल भी टूट गया.
इन सबके बाद अरहान खान ने रश्मि देसाई को अपने अतीत के बारे में सफाई देने की काफी कोशिश की और रश्मि को ये यकीन दिलाया कि उनके अतीत का रश्मि संग उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ेगा. रश्मि भी अरहान की बातों पर सहमति जताते हुए नजर आईं. वहीं, सलमान खान के समझाने के बाद दोनों के बीच चीजें नॉर्मल होती दिख रही थीं.
लेकिन बिग बॉस के नए प्रोमो में एक बार फिर अरहान खान को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. शो के बाद दिखाए गए सोमवार के एपिसोड के प्रोमो में आप अरहान खान को रश्मि संग अपने रिश्ते को लेकर शेफाली बग्गा के साथ बात करते हुए देख सकते हैं.
अरहान की बातों ने उन्हीं पर ही कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अरहान ने पहले कहा- मैं इसके लिए अभी भी कुछ भी कर सकता हूं. अगर मैं बिग बॉस की ट्रॉफी जीतता भी हूं तो मैं उसे अपने पास नहीं रखूंगा बल्कि मैं उसे रश्मि की खुशी के लिए उसे दे दूंगा.
लेकिन इन प्यार भरी बातों के बाद अरहान की बातों ने सबकों चौंका दिया. अरहान ने आगे कहा- खत्म हो चुकी थी रश्मि देसाई, सड़क पर थी. वहां से लेकर यहां तक (बिग बॉस) मैं रश्मि को कैसे लेकर आया हूं मेरा दिल जानता है.
बता दें कि जिस टाइम अरहान शेफाली से इस बारे में बात करते हैं उस वक्त रश्मि किचन में खाना बना रही होती हैं. रश्मि को इस बारे में जरा भी खबर नहीं है कि अरहान इतना सब होने के बाद उनके पीछे क्या कह रहे हैं.
लेकिन सीक्रेट रूम में सिद्धार्थ और पारस अरहान की इन सारी बातों को सुनकर काफी शॉक्ड हो जाते हैं. पारस कहते हैं कि घर में जाकर वो रश्मि को इस बारे में जरूर बताएंगे. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि रश्मि को जब अरहान की इस बात के बारे में पता चलेगा तो उनका क्या रिएक्शन होगा.