बिग बॉस 13 के नए वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो सामने आते ही बिग बॉस के फैन्स में हड़कंप मच गई है. नए प्रोमो में सलमान खान अरहान खान को बुरी तरह लताड़ते हुए नजर आ रहे हैं. सीजन 13 में सलमान का इतना एग्रेसिव बिहेवियर पहली बार देखा गया है, जिसके बाद फैन्स भी अरहान की सच्चाई जानने के लिए शनिवार के एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
हालांकि, प्रोमों में ज्यादा कुछ तो साफ नहीं हो पाया है, लेकिन अरहान के पहले से मैरिड होने और उनका बच्चा होने की और सलमान खान का इशारा साफ तौर पर देखा गया. बच्चे की बात सुनकर रश्मि के शॉकिंग एक्सप्रेशन्स भी प्रोमो में देखे गए. बिग बॉस का प्रोमो देखने के बाद हर जगह अरहान की सच्चाई का पता लगाने के लिए लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.
अब अरहान को लेकर एक बेहद शॉकिंग बात सामने आ रही है, जो रश्मि देसाई के होश उड़ाने के साथ दर्शकों के भी होश उड़ा देगी. दरअसल, पिकंविला से बातचीत में रश्मि के करीबी सूत्रों ने अरहान खान की सच्चाई बताई है.
सूत्रों ने बताया- रश्मि अरहान खान पर आंख बंद करके भरोसा करती हैं. बिग बॉस 13 में जाने से पहले रश्मि ने अपने बैंक अकाउंट और घर के साथ हर चीज की जिम्मेदारी अरहान खान को सौंप दी थी.
सूत्र ने आगे बताया- रश्मि जब से बिग बॉस के घर में गई हैं, अरहान रश्मि के पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा है. अरहान रश्मि के पैसों को बाहर पूरी तरह उड़ा रहा था और किसी भी चीज का कोई रिकॉर्ड नहीं है कि उसने रश्मि के पैसे किस चीज पर खर्च किए.
सूत्र ने आगे बताया- इतना ही नहीं, रश्मि जब से बिग बॉस के घर में गई हैं, तभी से अरहान रश्मि के घर में रह रहा था. वहीं, अब अरहान के दोबारा शो में जाने के बाद उसकी पूरी फैमिली रश्मि के घर में रह रही है. इस बारे में रश्मि को जरा भी अंदाजा नहीं है. रश्मि की फैमिली और करीबी दोस्त सारा तमाशा देख रहे हैं, लेकिन वो कुछ नहीं कर पा रहे हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो अरहान खान की इन हरकतों के बारे में सलमान खान को बताया गया, ताकि वो इस मामले में रश्मि की मदद कर सकें.
सूत्र ने आगे कहा- सलमान खान रश्मि देसाई को कई सालों से जानते हैं और वो एक वेल विशर की तरह हैं. सलमान खान रश्मि को बताना चाहते हैं कि अरहान उनके पीछे उनके साथ कितना बड़ा फ्रॉड कर रहा है. शो में सगाई करना, शादी की बातें करना सब झूठ है.
वहीं, अरहान खान की शादीशुदा होने पर पहले से बच्चा होने पर केआरके भी काफी शॉक्ड हैं. उन्हें ट्वीट करके कहा- अरहान पहले से मैरिड है और उसका बच्चा भी है और रश्मि से ये खुद को सिंगल बता रहा है. फंस गया ना बेटा.
वहीं, बीते दिनों अरहान की कथित एक्स गर्लफ्रेंड अमृता दनाओ ने उन पर फ्रॉड के आरोप लगाए थे. उन्होंने अरहान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही अमृता ने बताया था कि वो अरहान संग रिलेशन में रहती थीं. अरहान खान की सच्चाई क्या है ये तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा.
(PHOTOS: INSTAGRAM)