प्रवेश राणा
बिग बॉस के सीजन 3 में प्रवेश राणा ने वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली थी. ऐसा देखा गया है कि जो कंटेस्टेंट शो में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री लेता है, उसकी जर्नी ज्यादा लंबी रहती नहीं है. लेकिन इस प्रथा को तोड़ दिया था प्रवेश राणा ने क्योंकि उन्होंने शो में बहुत लंबी और बेहतरीन पारी खेली. वो शो के फाइनल तक पहुंचे थे. प्रवेश उस सीजन में विंदू दारा सिंह से हार गए थे. लेकिन शो के बाद प्रवेश के करियर को उछाल मिला था. उन्होंने इमोशनल अत्याचार जैसा सफल शो भी किया और साहेब बीवी और गैंगस्टर जैसी फिल्म का हिस्सा भी बने.