scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लेडी लव से शादी करना चाहते हैं असीम रियाज, क्या हिमांशी की तरफ है इशारा?

लेडी लव से शादी करना चाहते हैं असीम रियाज, क्या हिमांशी की तरफ है इशारा?
  • 1/8
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट असीम रियाज ने अपने गेम और शानदार पर्सनैलिटी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. शो में असीम हिमांशी खुराना को अपना दिल दे बैठे. हिमांशी को असीम ने प्रपोज भी किया, लेकिन उसके बाद हिमांशी शो से आउट हो गईं.
लेडी लव से शादी करना चाहते हैं असीम रियाज, क्या हिमांशी की तरफ है इशारा?
  • 2/8
हिमांशी के बिग बॉस से निकलने के बाद शो में असीम अक्सर ही अपनी लेडी लव हिमांशी को याद करते हुए देखे जाते हैं. अब शो का एक वीडियो क्लिप सामने आया है. वीडियो में असीम रश्मि देसाई और आरती सिंह के साथ अपनी शादी के बारे में चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं.
लेडी लव से शादी करना चाहते हैं असीम रियाज, क्या हिमांशी की तरफ है इशारा?
  • 3/8
वीडियो में आप देख सकते हैं कि असीम रश्मि से कहते हैं- शादी करते हैं और जिंदगी गुजारते हैं. असीम की इस बात पर रश्मि कहती हैं अभी कुछ दिन पहले तुमने कहा था कि 35 साल से पहले कुछ नहीं करूंगा.

Advertisement
लेडी लव से शादी करना चाहते हैं असीम रियाज, क्या हिमांशी की तरफ है इशारा?
  • 4/8
रश्मि की इस बात पर असीम कहते हैं- मैं प्यार में इतना ज्यादा हूं. इसलिए मैं सोचता हूं वो चीज हो जाए, लेकिन हो नहीं सकती.

लेडी लव से शादी करना चाहते हैं असीम रियाज, क्या हिमांशी की तरफ है इशारा?
  • 5/8
असीम की इस बात पर रश्मि कहती हैं आप जैसे अभी हो अगर 35 साल के होने पर भी ऐसे ही रहोगे तो वो लड़की बहुत लकी होगी. रश्मि की इस बात पर असीम मजाकिया अंदाज में कहते हैं वही लड़की या दूसरी लड़की. रश्मि कहती हैं कि मैं दुआ करूंगी जिसे तुम चाहते हो वो तुम्हें मिल जाए.

लेडी लव से शादी करना चाहते हैं असीम रियाज, क्या हिमांशी की तरफ है इशारा?
  • 6/8
असीम की इस वीडियो को देखकर फैन्स को लग रहा है कि वो यहां अपनी लेडी लव हिमांशी खुराना की तरफ इशारा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर असीम का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

लेडी लव से शादी करना चाहते हैं असीम रियाज, क्या हिमांशी की तरफ है इशारा?
  • 7/8
बता दें कि हिमांशी भी बाहर रहकर असीम को जमकर सपोर्ट कर रही हैं. हिमांशी अक्सर ही असीम के फेवर में सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 13 के बाद हिमांशी और असीम एक दूसरे के साथ अपने रिलेशनशिप में आएंगे या शो के बाद इनकी राहें जुदा हो जाएंगी?

लेडी लव से शादी करना चाहते हैं असीम रियाज, क्या हिमांशी की तरफ है इशारा?
  • 8/8
(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement