बिग बॉस 13 में हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज का कनेक्शन बनकर दूसरी बार एंट्री की. हिमांशी के बिग बॉस में आने के बाद से ही वो आसिम संग अपने रिश्ते को लेकर सवालों के घेरे में नजर आ रही हैं. आसिम के प्रति हिमांशी का बर्ताव देखकर घरवालों समेत फैन्स का ये मानना है कि हिमांशी सिर्फ आसिम को अपनी पॉपुलैरिटी के लिए इस्तेमाल कर रही हैं.
अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट केआरके ने आसिम के लिए हिमांशी खुराना की फीलिंग्स को फेक बताया है. केआरके का मानना है कि हिमांशी आसिम से प्यार नहीं करती हैं बल्कि वो पब्लिसिटी के लिए ये सब कर रही हैं.
केआरके ने ट्वीट कर लिखा- आखिरकार बिग बॉस के हाउसमेट्स को ये पता चल गया है कि पंजाब की राखी सावंत हिमांशी खुराना पब्लिसिटी की भूखी हैं. हिमांशी किसी से भी प्यार नहीं करती हैं. वो सिर्फ खुद से प्यार करती हैं और वो किसी भी कीमत पर बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती हैं. बिग बॉस 13 के बाद वो सलमान खान के ग्रुप की मेंबर बन जाएंगी.
हिमांशी पर क्यों उठ रहे हैं आसिम का इस्तेमाल करने के सवाल?
आसिम शो में कई बार हिमांशी के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. आसिम ने हिमांशी को घुटनों के बल बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया. लेकिन हिमांशी ने आसिम के प्रपोजल का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. हिमांशी का कहना है कि बिग बॉस के घर से बाहर जाकर ही वो आसिम संग अपने रिलेशनशिप के बारे में फैसला लेंगी.
बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने भी हिमांशी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर वो आसिम को लेकर पूरी तरह से क्लियर नहीं थीं, तो वो उनका कनेक्शन बनकर घर में आई ही क्यों हैं? लेकिन सलमान खान की बात सुनकर हिमांशी कहती हैं कि वो आसिम से प्यार करती हैं.
लेकिन आसिम के कई बार नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज करने के बाद भी हिमांशी की चुप्पी ने फैन्स के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आसिम के लिए हिमांशी का रवैया देखकर सिर्फ केआरके, हाउसमेट्स ही नहीं बल्कि फैन्स को भी यही लग रहा है कि हिमांशी आसिम के साथ सच्ची नहीं हैं.
अब ये तो बिग बॉस खत्म होने के बाद ही पता चलेगा कि आसिम और हिमांशी में कौन किसके लिए कितना सीरियस है और शो के बाद दोनों एक दूसरे के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे या नहीं.