scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

डिप्रेशन पर बोलने से डरती थीं आरती, कहा- सोचा कोई मुझसे शादी नहीं करेगा

डिप्रेशन पर बोलने से डरती थीं आरती, कहा- सोचा कोई मुझसे शादी नहीं करेगा
  • 1/10


बिग बॉस 13 का हिस्सा रहीं आरती सिंह कई मौकों पर अपने डिप्रेशन के बारे में बोल चुकी हैं. हालांकि पहले वे इसे लेकर खुलकर बात नहीं कर पाती थीं. लेकिन बीते सालों में आरती ने हिम्मत जुटाकर डिप्रेशन पर बात की है. हालांकि आरती के लिए आज इतना स्ट्रॉन्गली उभकर आना आसान नहीं था. एक इंटरव्यू में आरती ने बताया कि पहले तनाव के बारे में बात करने में उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती थी.

डिप्रेशन पर बोलने से डरती थीं आरती, कहा- सोचा कोई मुझसे शादी नहीं करेगा
  • 2/10

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आरती सिंह ने कहा- मैं मेंटल हेल्थ की एक्सपर्ट नहीं हूं. लेकिन एक समय था जब प्रोफेशनल फ्रंट पर मेरे पास सब कुछ था लेकिन मैं अंदर से टूटी हुई थी.
डिप्रेशन पर बोलने से डरती थीं आरती, कहा- सोचा कोई मुझसे शादी नहीं करेगा
  • 3/10

मेरे आसपास मौजूद लोगों को ये बात तब तक पता नहीं चली जब तक ये तनाव मेरे चेहरे पर नहीं दिखने लगा. मैं भाग्यशाली थी कि मेरे आसपास ऐसे लोग मौजूद थे जिनसे मैं बात कर सकती थी. उन्हें ये बता सकती थी कि मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है.
Advertisement
डिप्रेशन पर बोलने से डरती थीं आरती, कहा- सोचा कोई मुझसे शादी नहीं करेगा
  • 4/10
वे लोग उस वक्त पत्थर की तरह मेरे साथ मजबूती से खड़े रहे. उन्होंने मुझे जज नहीं किया. एक डिप्रेशन के मरीज को इस परिस्थितियों से निकलने के लिए खुद को काफी दवाब डालना पड़ता है.
डिप्रेशन पर बोलने से डरती थीं आरती, कहा- सोचा कोई मुझसे शादी नहीं करेगा
  • 5/10
हालांकि लोग हमारी बातें सुनते हैं लेकिन अंत में आपको खुद ही अपनी मदद करनी होती है. जब भी मैं कहीं जाती थीं, चुप रहती थी. मैं सोचती थी कि मैं तो मनहूसियत फैला रही हूं.
डिप्रेशन पर बोलने से डरती थीं आरती, कहा- सोचा कोई मुझसे शादी नहीं करेगा
  • 6/10

आरती ने बताया कि भारत में डिप्रेशन को अभी भी टैबू की तरह लिया जाता है. वे लोगों को अपने डिप्रेशन के बारे में बताने में शर्मिंदगी महसूस करती थीं.

डिप्रेशन पर बोलने से डरती थीं आरती, कहा- सोचा कोई मुझसे शादी नहीं करेगा
  • 7/10

आरती ने कहा- मैं हमेशा सोचती थी कि लोग क्या सोचेंगे. जब मैं डिप्रेशन में थी सोचती थी कि अगर मैं किसी को बताऊंगी कि मैं किस चीज से गुजर रही हूं तो मुझसे कोई शादी नहीं करेगा.
डिप्रेशन पर बोलने से डरती थीं आरती, कहा- सोचा कोई मुझसे शादी नहीं करेगा
  • 8/10

अपने इसी इंटरव्यू में आरती सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में भी बात की. बकौल आरती- मैं सुशांत को सिर्फ अंकिता लोखंडे के जरिए जानती थी. वो अच्छा लड़का था. काफी मोटिवेटिंग था.

डिप्रेशन पर बोलने से डरती थीं आरती, कहा- सोचा कोई मुझसे शादी नहीं करेगा
  • 9/10
आरती ने कहा- मैंने सुशांत के जाने के बाद अंकिता से बात की थी. उसका हालचाल लिया था. अभी अंकिता को उसका स्पेस चाहिए. मैं उसे वो स्पेस देना चाहती हूं.
Advertisement
डिप्रेशन पर बोलने से डरती थीं आरती, कहा- सोचा कोई मुझसे शादी नहीं करेगा
  • 10/10
आरती के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें कई टीवी शोज में देखा गया है. आरती ने बिग बॉस 13 में पार्टिसिपेट किया था. वे टॉप-6 में पहुची थीं. इस शो ने आरती की पॉपुलैरिटी को बढ़ाया. आरती की जर्नी को काफी पसंद किया गया था.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement