scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आकांक्षा पुरी ने हटवाया पारस छाबड़ा के नाम का टैटू, इन्हें कर रही डेट

आकांक्षा पुरी ने हटवाया पारस छाबड़ा के नाम का टैटू, इन्हें कर रही डेट
  • 1/8
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा आकांक्षा पुरी संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे. दोनों ने अपने हाथ पर एक-दूसरे के नाम का टैटू तक बनवाया हुआ था. लेकिन बिग बॉस के बाद दोनों के रिश्ते बुरी तरह बिगड़ गए और अब दोनों अलग हो गए हैं. आकांक्षा ने तो पारस के नाम का टैटू तक हटवा लिया है.
आकांक्षा पुरी ने हटवाया पारस छाबड़ा के नाम का टैटू, इन्हें कर रही डेट
  • 2/8
सोशल मीडिया पर आकांक्षा ने अपने हाथ की फोटो शेयर की है. अब आकांक्षा ने अपने हाथ पर टैटू की जगह Being Me लिखवा लिया है. आकांक्षा के इस मूव से ये तो क्लियर हो गया है कि दोनों के रास्ते अब बिल्कुल अलग हो गए हैं.

आकांक्षा पुरी ने हटवाया पारस छाबड़ा के नाम का टैटू, इन्हें कर रही डेट
  • 3/8
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आकांक्षा ने कहा- 'ये मेरा समय है. मैं अपने काम को डेट कर रही हूं. और अब मैं खुद को ऐसे प्यार कर रही हूं जैसे पहले कभी नहीं किया.'
Advertisement
आकांक्षा पुरी ने हटवाया पारस छाबड़ा के नाम का टैटू, इन्हें कर रही डेट
  • 4/8
'इस दुनिया में जहां सभी लोग फेक होते हैं मैं अब #beingme हूं. मैंने अपने हाथ पर जो beingme लिखवाया है वो अब सालों का हैशटैग रहेगा.'
आकांक्षा पुरी ने हटवाया पारस छाबड़ा के नाम का टैटू, इन्हें कर रही डेट
  • 5/8
बता दें कि पारस ने जब शो में एंट्री ली थी तो वो संस्कारी प्लेबॉय की छवि लेकर पहुंचे थे. वहीं शो के बाहर आकांक्षा पारस को काफी सपोर्ट कर रही थीं.
आकांक्षा पुरी ने हटवाया पारस छाबड़ा के नाम का टैटू, इन्हें कर रही डेट
  • 6/8
लेकिन शो में पारस धीरे-धीरे माहिरा से कनेक्ट होने लगे. दोनों के बीच की बॉन्डिंग देख आकांक्षा को अच्छा नहीं लगा. यहीं से दोनों के बीच दूरियां शुरू हो गईं और अब दोनों अलग हो गए हैं.
आकांक्षा पुरी ने हटवाया पारस छाबड़ा के नाम का टैटू, इन्हें कर रही डेट
  • 7/8
वहीं पारस और माहिरा खुद को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं.
आकांक्षा पुरी ने हटवाया पारस छाबड़ा के नाम का टैटू, इन्हें कर रही डेट
  • 8/8
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement