scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिनाले में नजर आए 'अमिताभ बच्चन', देखिए Bigg Boss 13 की झलक

फिनाले में नजर आए 'अमिताभ बच्चन', देखिए Bigg Boss 13 की झलक
  • 1/10
बिग बॉस 13 के ग्रैंड फिनाले की चर्चा हर तरफ है. इस शो के होस्ट सलमान खान जहां एक तरफ स्वैग से सभी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं वहीं कंटेस्टेंट्स ने भी अपनी परफॉरमेंस तैयार कर ली हैं. ऐसे में अब शो में अमिताभ बच्चन की एंट्री भी हो गई है. नहीं, नहीं ये बिग बी अमिताभ नहीं बल्कि कोई और ही हैं.

फिनाले में नजर आए 'अमिताभ बच्चन', देखिए Bigg Boss 13 की झलक
  • 2/10
बिग बॉस 13 के  फिनाले से फोटोज सामने आ चुकी हैं और इनमें आप कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को अमिताभ बच्चन के रूप में देखेंगे. सुनील, अमिताभ का रूप धारण कर जनता का खूब मनोरंजन करने वाले हैं. इसके अलावा बिग बॉस 13 फिनाले में क्रिकेट और बॉलीवुड के सेलेब्स भी नजर आएंगे.

फिनाले में नजर आए 'अमिताभ बच्चन', देखिए Bigg Boss 13 की झलक
  • 3/10
बिग बॉस के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने फिनाले के लिए जबरदस्त डांस परफॉरमेंस तैयार की हैं. ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल के लिए सरदारजी बन गए हैं. ये दोनों बिग बॉस के घर में भागड़ा करते नजर आने वाले हैं.

Advertisement
फिनाले में नजर आए 'अमिताभ बच्चन', देखिए Bigg Boss 13 की झलक
  • 4/10
वहीं सिद्धार्थ और शहनाज के साथ आरती सिंह भी डांस करने वाली हैं. इस फोटो को देखकर लगता है कि शहनाज और सिद्धार्थ को साथ देख आरती जल रही हैं और उनका परफॉरमेंस भी इसी पर आधारित होने वाला है.

फिनाले में नजर आए 'अमिताभ बच्चन', देखिए Bigg Boss 13 की झलक
  • 5/10
सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस फिनाले में कई लड़कियों के साथ परफॉर्म करने को मिलेगा. शहनाज और आरती के साथ-साथ सिद्धार्थ, रश्मि देसाई संग भी रोमांस करते नजर आने वाले हैं.

फिनाले में नजर आए 'अमिताभ बच्चन', देखिए Bigg Boss 13 की झलक
  • 6/10
वहीं आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का बेहद रोमांटिक परफॉरमेंस भी आपको देखने को मिलेगा. ये दोनों यहां अपनी क्यूट केमिस्ट्री दिखाएंगे.

फिनाले में नजर आए 'अमिताभ बच्चन', देखिए Bigg Boss 13 की झलक
  • 7/10
सिद्धार्थ और आसिम के अलावा पारस छाबड़ा भी बिग बॉस फिनाले में परफॉर्म करते नजर आएंगे. पारस यहां माहिरा शर्मा संग जबरदस्त डांस करेंगे.

फिनाले में नजर आए 'अमिताभ बच्चन', देखिए Bigg Boss 13 की झलक
  • 8/10
इन टॉप कंटेस्टेंट्स के अलावा एक्स कपल और कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली भी एक मजेदार परफॉरमेंस देने वाले हैं.

फिनाले में नजर आए 'अमिताभ बच्चन', देखिए Bigg Boss 13 की झलक
  • 9/10
वहीं घर की लड़कियां भी साथ मिलकर मस्ती और डांस करती नजर आने वाली हैं.
Advertisement
फिनाले में नजर आए 'अमिताभ बच्चन', देखिए Bigg Boss 13 की झलक
  • 10/10
बिग बॉस 13 के ग्रैंड फिनाले में कौन विनर बनता है ये देखना दिलचस्प होगा.
Advertisement
Advertisement