हिमांशी खुराना बिग बॉस में आने से पहले तक सिर्फ पंजाब में ही फेमस थीं. लेकिन बिग बॉस 13 में आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है. खुद हिमांशी अब काफी बदली-बदली नजर आ रही हैं.
जो हिमांशी बिग बॉस के घर में शांत नजर आती थीं, उन्होंने शो के बाहर अलग ही रूप दिखाया है. वो ना सिर्फ खूब मस्ती कर रही हैं बल्कि हर उस इंसान की टांग भी खींच रही हैं जिन्होंने हिमांशी को जिंदगी के किसी भी पड़ाव पर नीचा दिखाया हो या धोखा दिया हो.
अब वैसे तो लोग अपने दुश्मनों से खासा नफरत करते हैं, लेकिन हिमांशी का नजरिया जरा अलग है. वो अपने दुश्मनों को सजा तो देना चाहती हैं लेकिन मजेदार.
हिमांशी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखती हैं, 'मैं अपने किसी भी बुरा चाहने वाले को मारना नहीं चाहती. बस मैं चाहती हूं उन्हें डायरिया हो जाए, उन्हें तेज-तेज छींक आए और वो ट्रैफिक में फंसे रहे'.
हिमांशी का ये आइडिया उनके हेटर्स के लिए अच्छा नहीं है.
हिमांशी की बिग बॉस जर्नी की बात करें तो शो में उन्हें आसिम के साथ देखा गया है. फैंस ने शो पर दोनों की जोड़ी को पसंद किया था. दोनों की शो में केमिस्ट्री काफी दमदार थी.
शो पर आसिम ने हिमांशी को प्रपोज तक कर दिया था. हिमांशी ने भी ये कबूला था कि वो आसिम से प्यार करती हैं. अब दोनों का ये रोमांस, शो खत्म होने के बाद भी बरकरार है.
अब तो आसिम के भाई उमर ने भी दोनों के रिश्ते को हरी झंडी दिखा दी है. उन्होंने कह दिया है कि उन्हें आसिम-हिमांशी के रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं है.
(ALL IMAGES- INSTAGRAM)