scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस का संस्कारी प्लेबॉय, बन चुका है टीवी का रावण, गौर किया आपने?

बिग बॉस का संस्कारी प्लेबॉय, बन चुका है टीवी का रावण, गौर किया आपने?
  • 1/7
बिग बॉस 13 के हैंडसम हंक पारस छाबड़ा शो से बाहर आने के बाद भी चर्चा में बने हुए हैं. पारस की जिंदगी के बारे में तो आपको बहुत कुछ जाना है लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने अपने करियर में कई अलग-अलग रोल निभाए हैं? जी हां स्प्लिस्टविला जीतने से लेकर डेली शोप तक बहुत कुछ पारस छाबड़ा ने किया हुआ है.

बिग बॉस का संस्कारी प्लेबॉय, बन चुका है टीवी का रावण, गौर किया आपने?
  • 2/7
खास बात ये है कि खुद पारस छाबड़ा एक सीरियल में रावण का किरदार निभा चुके हैं. आज के समय में जहां रामानंद सागर की रामायण की चर्चा हर तरफ हो रही है, वहीं बता दें कि बिग बॉस के घर के प्लेबॉय पारस छाबड़ा भी रावण के रूप में टीवी पर नजर आ चुके हैं.
बिग बॉस का संस्कारी प्लेबॉय, बन चुका है टीवी का रावण, गौर किया आपने?
  • 3/7
पारस ने सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में काम किया था. इस सीरियल में वो रावण के किरदार में नजर आए थे. शो में पारस छाबड़ा अच्छा परफॉर्म कर रहे थे. इस शो में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी भी काम करती हैं. वे शुरू से पार्वती माता के किरदार में नजर आ रही हैं.
Advertisement
बिग बॉस का संस्कारी प्लेबॉय, बन चुका है टीवी का रावण, गौर किया आपने?
  • 4/7
पारस छाबड़ा ने बिग बॉस में जाने के लिए शो विघ्नहर्ता गणेश को छोड़ दिया था. बाद में सीरियल में उनकी जगह एक्टर विशाल कोटियन ने ली थी.
बिग बॉस का संस्कारी प्लेबॉय, बन चुका है टीवी का रावण, गौर किया आपने?
  • 5/7
पारस छाबड़ा को बिग बॉस 13 की वजह से खूब फेम मिला. सिद्धार्थ शुक्ला से उनकी दोस्ती और लड़ाई की चर्चा हर तरफ हुई. इसी के साथ उनके गेम को पसंद भी किया गया. हालांकि परा इस शो को जीत नहीं पाए.
बिग बॉस का संस्कारी प्लेबॉय, बन चुका है टीवी का रावण, गौर किया आपने?
  • 6/7
पारस छाबड़ा बिग बॉस के घर में अपने फ्लर्ट करने और गबरू अंदाज के लिए जाने जाते थे. उनकी माहिरा शर्मा के साथ खास बॉन्डिंग थी, जिसके चलते उनका आकांक्षा पुरी संग रिश्ता खतरे में आ गया था.
बिग बॉस का संस्कारी प्लेबॉय, बन चुका है टीवी का रावण, गौर किया आपने?
  • 7/7
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उन्होंने आकांक्षा संग अपना रिश्ता खत्म कर लिया. पारस और माहिरा की जोड़ी को कई लोग पसंद करते हैं, हालांकि ये दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं. पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा के साथ मिलकर बारिश गाने के म्यूजिक वीडियो में काम किया था. दोनों की केमिस्ट्री की फैन्स ने खूब तारीफ की थी.

Photos: Paras Chhabra Official Instagram
Advertisement
Advertisement