टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस अपने सुपर ड्रामा की वजह से शुरुआत से ही दर्शकों को एंटरटेन करता आया है. इनमें सीजन 13 बिग बॉस के अभी तक के सभी सीजन्स को पीछे छोड़ते हुए टीवी के टॉप 20 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शोज में दर्ज हो चुका है.
बिग बॉस ने कई लोगों के करियर में सफलता के पंख लगाए हैं. इसलिए कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो इस शो का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक रहते हैं. लेकिन इसी के साथ कई ऐसे सेलेब्स भी हैं, जिन्होंने शो में पार्टिसिपेट करने के लिए मिली भारी रकम के बावजूद शो को रिजेक्ट कर दिया है. आइए जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में जिन्होंने बिग बॉस के शो को रिजेक्ट किया है.
शिविन नारंग-
बेहद 2 के लीड एक्टर शिविन नारंग को बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने इस शो को रिजेक्ट कर दिया था. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शिविन ने बताया था- बिग बॉस एक गेम शो है और बेहद 2 एक टीवी सीरीज है, जहां मुझे एक्टिंग करने का मौका मिला, जो मुझे बहुत पसंद है. एक एक्टर के लिए एक्टिंग उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है. मैंने जब बेहद 2 की स्क्रिप्ट सुनी थी तो मुझे लगा था कि मैं इस शो को बिग बॉस से ज्यादा जस्टिस कर पाउंगा.
सुरवीन चावला-
खबरें है कि एक्ट्रेस सुरवीन चावला को बिग बॉस
सीजन 9 के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने शो करने से मना कर दिया
था. सुरवीन ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हूं,
लेकिन मैं इस शो के लिए नहीं बनी हूं.
शशांक व्यास-
बालिका वधू फेम एक्टर शशांक व्यास को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने शो को रिजेक्ट कर दिया था. एक इंटरव्यू में शशांक ने कहा था कि वो बिग बॉस में पार्टिसिपेट नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि वो 3 महीने तक एक ही जगह पर नहीं रह सकते हैं.
नेहा धूपिया-
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया कई बार ये कह चुकी हैं कि वो बिग बॉस में पार्टिसिपेट नहीं करना चाहती हैं. एक इंटरव्यू में नेहा ने कहा था- मैं बिग बॉस काफी ज्यादा देखती हूं, क्योंकि मैं सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हूं. बिग बॉस देखने की वजह सलमान खान ही हैं. लेकिन मैं कभी बिग बॉस के घर में नहीं जाना चाहती हूं.
करण सिंह ग्रोवर-
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाश बसु के हसबैंड औऱ एक्टर करण सिंह ग्रोवर कई रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन करण बिग बॉस शो में पार्टिसिपेट करने के इंकार कर चुके हैं. रिपोर्ट्स हैं कि बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें एक या दो बार नहीं, बल्कि 3 बार अप्रोच किया है, लेकिन उन्होंने हर बार शो करने से इंकार कर दिया.
अंगद हसीजा-
रिपोर्ट्स हैं कि बिदाई फेम एक्टर अंगद हसीजा को भी बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अंगद ने कहा था- मुझे इस साल बिग बॉस करने का ऑफर मिला था, लेकिन मैंने रिजेक्ट कर दिया. मुझे लगता है कि बिग बॉस मेरे लिए नहीं है. अंगद ने ये भी कहा कि उनके नेचर की वजह से उन्हें लगता है कि वो बिग बॉस के घर में रह नहीं पाएंगे.
शमा सिकंदर-
टेलीविजन एक्ट्रेस शमा सिकंदर को भी बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था. बिग बॉस में हिस्सा लेने पर शमा ने कहा था कि उन्हें शो का फॉर्मेट पसंद नहीं है, इसलिए वो ये शो नहीं करना चाहती हैं. शमा ने ये भी बताया था कि मेकर्स ने उन्हें शो में रहने के लिए भारी अमाउंट ऑफर किया, लेकिन वो अपनी शांति के साथ कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहती हैं.