बिग बॉस के हर सीजन की तरह इस बार भी शो में फैमिली वीक देखने को मिलेगा. फैमिली वीक में सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले आएंगे. इस सीजन में भी फैमिली वीक काफी ड्रामेटिक और धमाकेदार होने वाला है. फैन्स ये देखने के लिए काफी उत्सुक हैं कि कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स उन्हें शो में बने रहने के लिए क्या सलाह देंगे और किस-किस कंटेस्टेंट की क्लास लगाएंगे.
फैमिली वीक के अपकमिंग एपिसोड में सीजन 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा की मां घर में एंट्री करेंगी. शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि माहिरा अपनी मां को घर में देखकर काफी खुश हो जाती हैं और उन्हें नम आंखों से गले लगाती हैं.
माहिरा की मां घर में आकर पारस की सबसे ज्यादा क्लास लगाती हैं. वो पारस को उनकी गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी की याद दिलाते हुए कहती हैं कि आपकी तो बाहर इतनी अच्छी गर्लफ्रेंड और माहिरा सिर्फ आपकी दोस्त है.
माहिरा की मां पारस से आगे कहती हैं कि वो उनकी बेटी को किस करना छोड़ दें. पारस और माहिरा दोनों ही उनकी बातों को खामोशी से सुनते हैं.
बता दें कि शो में माहिरा और पारस शुरुआत से ही एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं. दोनों हमेशा ही एक दूसरे के साथ साये की तरह रहते हैं.
शो में माहिरा और पारस की नजदीकियां धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं. दोनों की दोस्ती प्यार में बदलती हुई दिख रही है. वहीं पारस अक्सर ही माहिरा को किस करते और गले लगाते देखे जाते हैं.
माहिरा के मना करने पर भी पारस उन्हें बार-बार किस करते हैं. पारस के माहिरा को बार-बार किस करने पर उनकी मां शो में आकर एक्टर को लताड़ेंगी और उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी की याद दिलाएंगी.
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि माहिरा की मां की इन बातों के बाद पारस का क्या रिएक्शन होगा? क्या पारस माहिरा से दूरी बना लेंगे और उन्हें किस करना छोड़ देंगे या फिर पारस और माहिरा के बीच इसी तरह का रिश्ता बना रहेगा. कुल-मिलाकर बिग बॉस में फैमिली वीक काफी धमाकेदार होने वाला है.