बिग बॉस से रिपोर्ट आ रही है कि पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ब्रेकअप करेंगी. आकांक्षा पुरी शो में एंट्री करने के बाद ही पारस से अलग होने की घोषणा करेंगी. ये कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी शो में ब्रेकअप हो चुका है.
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा की गर्लफ्रेंड प्रिया अग्रवाल भी बिग बॉस में आई थीं. प्रिया ने शो में ही प्रियांक से ब्रेकअप किया था.
सृष्टि रोड़े ने बिग बॉस में एंट्री की तो उनका बॉयफ्रेंड मनीष नागदेव के साथ रिश्ता खत्म हो गया था. दरअसल सृष्ठि शो में रोहिता सुचांती के काफी करीब हो गई थीं जिससे मनीष को काफी बुरा लगा था.
बिग बॉस में दीपक ठाकुर काफी प्रचलित हुए थे. दीपक ठाकुर ने उर्वशी वाणी के साथ घर की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते थे.
टूटती शादी को बचाने के उद्देश्य से राजीव पॉल और डेलनाज ने साथ में बिग बॉस में एंट्री की थी. हालांकि उनका ये उद्देश्य पूरा नहीं हुआ और डेलनाज ने टीवी पर रिश्ते के टूटने का ऐलान कर दिया.
बिग बॉस के घर में गौहर खान और कुशाल टंडन की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था, लेकिन घर के बाहर दोनों की जोड़ी दोबारा साथ नहीं देखी गई और वह अलग हो गए.