ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस का 13वां सीजन सबसे ज्यादा चर्चित सीजन्स में से एक रहा. इस बार बिग बॉस कई सारे बदलावों के साथ नजर आया. शो में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की बॉन्डिंग सबसे ज्यादा चर्चित रही. अब शो के बाद दोनों फिर से एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
पारस और माहिरा के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. प्रशंसक दोनों की जोड़ी को एक बार फिर से स्क्रीन पर देखते नजर आएंगे. खबरों की मानें तो दोनों एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे.
दोनों का म्यूजिक वीडियो जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इस म्यूजिक वीडियो से दोनों की कुछ तस्वीरें पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
तस्वीरों में दोनों की खास बॉन्डिंग नजर आ रही है. माहिरा और पारस अलग-अलग पोज में तस्वीरें खिंचाते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि दोनों जब बिग बॉस 13 में थे उस दौरान दोनों के अफेयर की भी काफी अफवाहें उड़ी थीं. मगर दोनों ने बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों के बीच अब सिर्फ दोस्ती है.
पारस छाबड़ा की बात करें तो बिग बॉस 13 में उनका सफर बेहद शानदार रहा. वे इस समय सीरियल मुझसे शादी करोगे में नजर आ रहे हैं और अपने जीवनसाथी की खोज कर रहे हैं.