बिग बॉस 13 में संस्कारी प्ले बॉय बनकर एंट्री करने वाले पारस छाबड़ा घर की लड़कियों संग अपने कनेक्शन को लेकर काफी चर्चा में रहे. लेकिन रियल लाइफ में पारस आकांक्षा पुरी को डेट कर रहे हैं. बीते दिनों अकांक्षा बिग बॉस शो में पारस को सपोर्ट करने भी पहुंची थीं.
पारस के हाथ पर उनकी गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी के नाम का टैटू भी है, इस बात का खुलासा खुद अकांक्षा ने एक इंटरव्यू में किया था. लेकिन अब शो में अरहान संग बातचीत करते हुए पारस ने बताया कि उन्होंने अकांक्षा के नाम का टैटू क्यों बनवाया है.
दरअसल, घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर घर में आए अरहान खान पारस से उनके और अकांक्षा के रिलेशनशिप के बारे में बात करते हैं. अरहान पारस से उनके हाथ पर बने अकांक्षा के नाम के टैटू के बारे में भी पूछते हैं.
इसपर पारस कहते हैं कि अकांक्षा ने उनके नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाया था. इसके बाद अकांक्षा चाहती थी कि वो भी उनके नाम का टैटू बनवाएं. पारस ने कहा कि अकांक्षा के जबरदस्ती करने पर ही उन्होंने उनके नाम का टैटू अपनी कलाई पर बनवाया.
पारस ने कहा- उसने मेरे नाम का टैटू बनवाया तो फिर उसने मुझसे कहा कि अपना प्यार साबित करने के लिए मैं क्या कर सकता हूं तो मैंने भी उसको खुश करने के लिए अपनी कलाई पर उसके नाम का टैटू बनवा लिया.
पारस की ये बातें सुनकर अरहान खान काफी शॉक्ड हो जाते हैं और वो पारस से कहते हैं किसी के जबरदस्ती करने पर कोई अपनी बॉडी क्यों खराब करेगा?
पारस अरहान से ये भी कहते हैं कि उन्होंने शो में आने से पहले अकांक्षा को ये बता दिया था कि अगर उन्हें शो में बने रहने के लिए किसी के साथ कनेक्शन बनाना होगा तो वो बनाएंगे.
इसके बाद अरहान उन्हें बताते हैं कि अकांक्षा बाहर उन्हें सपोर्ट कर रही हैं. इस बात पर पारस कहते हैं कि अच्छी बात है अगर ऐसा है तो.
अब पारस की इन सब बातों के बाद उनकी गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी का क्या रिएक्शन होगा ये देखना दिलचस्प होगा.
(PHOTOS: INSTAGRAM)