बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा एक दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. शो में पारस और माहिरा की नजदीकियां चर्चा में बनी हुई हैं. पारस नेशनल टेलीविजन पर ये कुबूल कर चुके हैं कि वो माहिरा से प्यार करते हैं और अपनी गर्लफ्रेंड अकांक्षा से ब्रेकअप करना चाहते हैं.
फैमिली वीक में माहिरा और पारस की मां ने भी दोनों को एक दूसरे से दूर रहने की हिदायत दी थी. वहीं वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने भी पारस और माहिरा के रिश्ते पर सवाल उठाए थे.
इसी बात को लेकर शो में माहिरा शर्मा पारस से बात करती हुई नजर आईं. माहिरा पारस से कहती हैं कि वो और पारस शुरुआत से ही इसी तरह रह रहे हैं. लेकिन पहले कभी किसी ने उनके रिश्ते पर सवाल नहीं उठाए.
इसके बाद शेफाली जरीवाला पारस से कहती हैं कि उन्हें अकांक्षा को सब कुछ बता देना चाहिए. इसपर पारस कहते हैं- मुझे तो करना ही है. मैं तो पहले दिन से बोल रहा हूं. अब इतनी चीजें देखने के बाद तो उसे खुद ही कर देना चाहिए.
पारस की इन बातों पर माहिरा कहती हैं कि उन्हें लोगों की बातों से फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन अगर बाहर उस लड़की को गलत लग रहा है तो पारस को उसी हिसाब से रहना चाहिए.
माहिरा की इस बात पर पारस कहते हैं- उसके हिसाब से बिग बॉस खेलूंगा क्या मैं. जिसके साथ मैं रहना ही नहीं चाह रहा.
अब ये तो बिग बॉस के बाद ही पता चलेगा कि पारस छाबड़ा माहिरा और अकांक्षा में किसके साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे.