scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अरहान का सच जानकर टूटा रश्‍मि का परिवार, सामने आया भाई का रिएक्शन

अरहान का सच जानकर टूटा रश्‍मि का परिवार, सामने आया भाई का रिएक्शन
  • 1/8
बिग बॉस 13 में भी हर बार की तरह इस बार भी कंट्रोवर्सीज सुर्खियां बटोर रही हैं. मगर जो कंट्रोवर्सी इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है रश्मि देसाई और अरहान खान की बॉन्डिंग. पहले दोनों के रिलेशनशिप की खबरों ने सभी का ध्यान खींचा पर अरहान खान के बेनकाब होने के बाद से अब खबरें हैं कि दोनों के बीच मनमुटाव पैदा हो गया है और रश्मि के घरवाले भी अरहान से खफा नजर आ रहे हैं.
अरहान का सच जानकर टूटा रश्‍मि का परिवार, सामने आया भाई का रिएक्शन
  • 2/8
दरअसल पिछले वीकेंड का वार में सलमान खान ने अरहान खान को बेनकाब किया और बताया कि वे पहले से शादीशुदा हैं और रश्मि को धोखा दे रहे हैं. यही नहीं इस शादी से उन्हें एक बच्चा भी है. सलमान के खुलासे में ये भी सामने आया कि अरहान के ऊपर काफी कर्जा भी है. इस खुलासे के बाद से रश्मि और अरहान के रिश्ते में दरार पैदा हुई है. रश्मि के भाई गौरव देसाई ने एक इंटरव्यू के दौरान इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अरहान का सच जानकर टूटा रश्‍मि का परिवार, सामने आया भाई का रिएक्शन
  • 3/8
गौरव देसाई इस बात से काफी शॉक हैं और उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. उन्होंने कहा कि- ये मेरे लिए सदमे जैसा है क्योंकि मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता था. इस प्रकरण ने पूरे घरवालों को हिला कर रख दिया है मगर इस समय रश्मि बिग बॉस के घर पर है और हमारी बस यही दुआ है कि वो अच्छी तरह से खेले.
Advertisement
अरहान का सच जानकर टूटा रश्‍मि का परिवार, सामने आया भाई का रिएक्शन
  • 4/8
गौरव से पूछा गया कि क्या अगर रश्मि आगे भी अरहान के साथ अपने रिश्ते को बरकरार रखना चाहेंगी तो इस पर उन्होंने कहा- पहले उन्हें बाहर आ जाने दीजिए. पूरे मामले को हम पहले जानेंगे इसके बाद हम उनकी राय इस पर लेंगे.
अरहान का सच जानकर टूटा रश्‍मि का परिवार, सामने आया भाई का रिएक्शन
  • 5/8
आखिरकार ये उनकी (रश्मि) जिंदगी का सवाल है. हम उन्हें गाइड कर सकते हैं मगर अंतिम निर्णय तो उन्हें ही लेना है.
अरहान का सच जानकर टूटा रश्‍मि का परिवार, सामने आया भाई का रिएक्शन
  • 6/8
जहां एक तरफ अरहान का भेद खुलने के बाद रश्मि देसाई बिखरी हुई नजर आ रही हैं वहीं दूसरी तरफ उनके सपोर्ट में कई सारे लोग आगे आए हैं.
अरहान का सच जानकर टूटा रश्‍मि का परिवार, सामने आया भाई का रिएक्शन
  • 7/8
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने रश्मि की हौसलाफजाई की. उन्होंने लिखा- ''भगवान भला करे. रश्मि स्ट्रॉन्ग रहो और सोच समझकर अपना फैसला लो''. अंकिता लोखंडे से पहले एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और काम्या पंजाबी भी रश्मि देसाई के सपोर्ट में आई थीं.
अरहान का सच जानकर टूटा रश्‍मि का परिवार, सामने आया भाई का रिएक्शन
  • 8/8
शो की बात करें तो हाल ही में शो में विकास गुप्ता ने एंट्री मारी है. विकास शो में देवोलीना के प्रॉक्सी बनकर घर में रहेंगे. रियलिटी शो में उनका सफर तब तक चलेगा जब तक देवोलीना की तबीयत ठीक नहीं हो जाएगी.
Advertisement
Advertisement