scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अरहान के बैंकरप्ट कमेंट पर रश्मि के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

अरहान के बैंकरप्ट कमेंट पर रश्मि के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
  • 1/8
रश्मि देसाई बिग बॉस 13 की एक स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी हैं. शो में रश्मि अरहान खान संग अपने रिश्तों को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. बिग बॉस में अरहान-रश्मि ने एक दूसरे को प्रपोज किया और शो के दौरान ही रश्मि ने अरहान संग ब्रेकअप करने का ऐलान भी किया.
अरहान के बैंकरप्ट कमेंट पर रश्मि के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
  • 2/8
बता दें कि बिग बॉस में अरहान खान ने रश्मि देसाई के बारे में कहा था- खत्म हो चुकी थी रश्मि देसाई, सड़क पर थी. वहां से लेकर यहां तक (बिग बॉस) मैं रश्मि को कैसे लेकर आया हूं मेरा दिल जानता है. अब अरहान के इस कमेंट पर रश्मि देसाई के मैनेजर ने सच्चाई बताई है.

अरहान के बैंकरप्ट कमेंट पर रश्मि के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
  • 3/8
पिंकविला से बात करते हुए रश्मि के मैनेजर ने कहा- रश्मि और मैं साल 2013 से एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. जहां तक बैंकरप्ट होने की बात है, तो अगर रश्मि आज काम करना भी छोड़ देंगी, तभी भी वो आने वाले 10 सालों तक बैंकरप्ट नहीं होंगी.
Advertisement
अरहान के बैंकरप्ट कमेंट पर रश्मि के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
  • 4/8
मैनेजर ने कहा- मुंबई के पॉश एरिया में रश्मि का फ्लैट है. रश्मि के पास 4 लग्जरी गाड़ियां हैं. अरहान ने जिस टाइम रश्मि के बैंकरप्ट होने की बात कही है उस समय भी रश्मि के पास खुद की खरीदी हुईं 2 लग्जरी कार थीं.

अरहान के बैंकरप्ट कमेंट पर रश्मि के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
  • 5/8
रश्मि के मैनेजर ने आगे कहा- हां मैं ये मानता हूं कि एक समय ऐसा था जब रश्मि टेलीविजन पर काम नहीं कर रही थीं. उन्हें महीने के आखिर में बड़े-बड़े चेक्स नहीं मिल रहे थे. उन्होंने 4-5 महीने का ब्रेक लिया था, जो हर एक्टर अपनी मर्जी से लेता है. लेकिन वो इवेंट्स करती थीं.
अरहान के बैंकरप्ट कमेंट पर रश्मि के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
  • 6/8
हमने ये भी देखा कि शो में रश्मि ने अपने बैंकरप्ट होने की बात कुबूली थी. उन्होंने वो इसी संदर्भ में कहा होगा जैसे उन्होंने कह दिया था कि उन्हें अरहान की शादी के बारे में मालूम था. वो जब बाहर निकलेंगी तो वो दुनिया को बता देंगी कि वो कभी बैंकरप्ट नहीं थीं. रश्मि के साथ कोई भी बैंकरप्ट शब्द नहीं जोड़ सकता है.

अरहान के बैंकरप्ट कमेंट पर रश्मि के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
  • 7/8
मैनेजर की इस बात पर रश्मि की मां ने कहा- रश्मि ने अरहान को बचाने के लिए ये सब बोला, क्योंकि वो अरहान से प्यार करती थी और वो नहीं चाहती थी कि नेशनल टेलीविजन पर अरहान खराब दिखे.

अरहान के बैंकरप्ट कमेंट पर रश्मि के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
  • 8/8
(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement