बिग बॉस 13 में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. 4 महीने बाद कंटेस्टेंट्स को घरवालों से मिलने का मौका मिल रहा है. अपने परिवारवालों से मिलकर सभी कंटेस्टेंट काफी खुश हैं. शुक्रवार का एपिसोड रश्मि के लिए काफी स्पेशल होने वाला है.
शो में रश्मि के भाई Buland Desai के बच्चे (स्वस्तिक और भव्या) एंट्री करने वाले हैं. शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है.
कलर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- क्या ये प्यारे बच्चे मिलाएंगे रश्मि और सिद्धार्थ को एक बार फिर?
वीडियो
में बच्चे रश्मि और सिद्धार्थ की दोस्ती करवाते हुए नजर आते हैं.
सिद्धार्थ रश्मि को अपने हाथ से पानी पिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
बच्चों के कहने पर सिद्धार्थ और रश्मि एक-दूसरे को गले भी मिलते हैं और हाथ भी मिलाते हैं. सिद्धार्थ रश्मि को चुप भी कराते हैं.
बता दें कि रश्मि दोनों बच्चों से काफी क्लोज हैं. रश्मि अपने भतीजी और भतीजे को देखकर काफी एक्साइटेड होती हैं.
फोटो- इंस्टाग्राम/ वूट ग्रैब