scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BB: भड़क गए सलमान और कंटेस्टेंट से कहा- घर से निकल जाओ...

BB: भड़क गए सलमान और कंटेस्टेंट से कहा- घर से निकल जाओ...
  • 1/8
इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड बिग बॉस सीजन 13 का सबसे धमाकेदार एपिसोड रहा है. सलमान ने इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट्स को उनके गुस्सैल बर्ताव और बदतमीजी के लिए जमकर फटकार लगाई. सलमान खान को सीजन 13 में पहली बार इतना ज्यादा गुस्से में देखा गया है. सलमान के गुस्से के शिकार सभी कंटेस्टेंट्स हुए.
BB: भड़क गए सलमान और कंटेस्टेंट से कहा- घर से निकल जाओ...
  • 2/8
सलमान खान ने सभी घरवालों को ये साफ किया कि घर में किसी भी तरह का हिंसक बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
BB: भड़क गए सलमान और कंटेस्टेंट से कहा- घर से निकल जाओ...
  • 3/8
बता दें कि घरवाले जिस तरह हर टास्क में जोश में होश खो बैठते हैं और एक दूसरे पर अपनी ताकत आजमाते हैं सलमान ने इस बात के लिए सभी कंटेस्टेंट्स को जमकर लताड़ा.
Advertisement
BB: भड़क गए सलमान और कंटेस्टेंट से कहा- घर से निकल जाओ...
  • 4/8
बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब एक साथ इतने सारे घरवालों को सलमान खान ने  घर से बाहर जाने के लिए कहा और घर के दरवाजे खोल दिए. सलमान खान ने ये भी कहा कि ये सब लोग गलत हैं सबने एक दूसरे को धक्का मारा, गालिया दीं सब घर से बाहर जाना डिजर्व करते हैं.
BB: भड़क गए सलमान और कंटेस्टेंट से कहा- घर से निकल जाओ...
  • 5/8
सलमान ने कंटेस्टेंट्स से साफ शब्दों में कहा कि अपने बैग पैक करें और अपने-अपने घर जाएं.

BB: भड़क गए सलमान और कंटेस्टेंट से कहा- घर से निकल जाओ...
  • 6/8
बता दें कि शो में कई बार कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे को धक्का मारते हुए और हाथापाई करते हुए देखा गया है. बिग बॉस 13 के घरवालों के इस बिहेवियर पर शो के एक्स कंटेस्टेंट्स ने भी कई सवाल अठाए थे. एक्स कंटेस्टेंट्स का कहना था कि हिंसा करने के बाद भी कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर क्यों नहीं किया जा रहा है.
BB: भड़क गए सलमान और कंटेस्टेंट से कहा- घर से निकल जाओ...
  • 7/8
लेकिन अब वीकेंड का वार देखने के बाद सभी को शायद सलमान खान के बायस्ड होने के सवालों के जवाब मिल गए होंगे. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या कोई बिग बॉस के घर से बाहर निकलेगा या नहीं.
BB: भड़क गए सलमान और कंटेस्टेंट से कहा- घर से निकल जाओ...
  • 8/8
(PHOTO: VOOT)
Advertisement
Advertisement