scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फैमिली वीक: पारस पर भड़के शहनाज के पिता, बताया बेटी का सबसे बड़ा दुश्मन

फैमिली वीक: पारस पर भड़के शहनाज के पिता, बताया बेटी का सबसे बड़ा दुश्मन
  • 1/9
बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का रिश्ता एक रोलर-कोस्टर राइड की तरह नजर आ रहा है. शो की शुरुआत में पारस शहनाज के साथ कनेक्शन बनाते दिखे थे. शहनाज भी पारस को पसंद करने लगी थीं.


फैमिली वीक: पारस पर भड़के शहनाज के पिता, बताया बेटी का सबसे बड़ा दुश्मन
  • 2/9
लेकिन पारस ने शहनाज से कनेक्शन तोड़कर माहिरा से दोस्ती कर ली और शहनाज को माहिरा के साथ मिलकर जेलसी का टैग दिया.

फैमिली वीक: पारस पर भड़के शहनाज के पिता, बताया बेटी का सबसे बड़ा दुश्मन
  • 3/9
अब शो के फैमिली वीक एपिसोड में आए शहनाज के पिता पारस की इस हरकत के लिए उनकी जमकर क्लास लगाएंगे.

View this post on Instagram

Tomorrow's precap !

A post shared by BIGG BOSS JASSOS 🕵️‍♂️👁️ (@biggbossjassos) on

Advertisement
फैमिली वीक: पारस पर भड़के शहनाज के पिता, बताया बेटी का सबसे बड़ा दुश्मन
  • 4/9
शहनाज के पिता घर में आकर सबसे पहले अपनी बेटी से कहेंगे कि अगर तुम्हारा इस घर में सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो वो पारस है.

फैमिली वीक: पारस पर भड़के शहनाज के पिता, बताया बेटी का सबसे बड़ा दुश्मन
  • 5/9
इसके बाद शहनाज के पिता पारस से कहेंगे कि पहले वीक में जब तुम शहनाज के साथ थे तो तुम उससे ये कहते थे कि माहिरा तुझसे जल रही है और अब तुम माहिरा के साथ हो तो उससे कह रहे हो कि शहनाज माहिरा से जल रही है.
फैमिली वीक: पारस पर भड़के शहनाज के पिता, बताया बेटी का सबसे बड़ा दुश्मन
  • 6/9
शहनाज के पिता पारस को लताड़ते हुए कहेंगे कि ये जेलसी शब्द पारस से ही शुरू हुआ है.

फैमिली वीक: पारस पर भड़के शहनाज के पिता, बताया बेटी का सबसे बड़ा दुश्मन
  • 7/9
बता दें कि सिर्फ शहनाज के पिता ही नहीं बल्कि माहिरा की मां भी घर में आकर पारस की क्लास लगाएंगी. माहिरा की मां पारस को उनकी गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी की याद दिलाते हुए कहती हैं कि आपकी तो बाहर इतनी अच्छी गर्लफ्रेंड और माहिरा सिर्फ आपकी दोस्त है.
फैमिली वीक: पारस पर भड़के शहनाज के पिता, बताया बेटी का सबसे बड़ा दुश्मन
  • 8/9
माहिरा की मां पारस से आगे कहती हैं कि वो उनकी बेटी को किस करना छोड़ दें. पारस और माहिरा दोनों ही उनकी बातों को खामोशी से सुनते हैं.

फैमिली वीक: पारस पर भड़के शहनाज के पिता, बताया बेटी का सबसे बड़ा दुश्मन
  • 9/9
फैमिली वीक एपिसोड का प्रोमो देखकर ये तो तय है कि इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स के घरवालों के निशाने पर पारस छाबड़ा रहने वाले हैं. कुल-मिलाकर बिग बॉस में फैमिली वीक काफी धमाकेदार होने वाला है.



(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement
Advertisement