वहीं, इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान, पारस छाबड़ा को माहिरा संग उनकी नजदीकियों को लेकर लताड़ते हुए दिखाई देंगे.
इसके साथ ही सलमान मधुरिमा और विशाल को भी एक दूसरे के साथ हिंसक होने पर खूब फटकार लगाएंगे और उन्हें शो से बाहर जाने को कहेंगे. कुल-मिलाकर इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी एंटरटेनिंग और ड्रमेटिक होने वाला है.