scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BB: शहनाज के एविक्शन से सनसनी, एलिमिनेशन की खबर कितनी सही?

BB: शहनाज के एविक्शन से सनसनी, एलिमिनेशन की खबर कितनी सही?
  • 1/8
बिग बॉस 13 के फिनाले में सिर्फ दो हफ्ते का समय बाकी है. लेकिन शो में लगातार टेढ़े ट्विस्ट की भरमार हो रही है. बिग बॉस का नया प्रोमो देखकर एक बार फिर फैन्स के बीच हड़कंप मच गया है.

BB: शहनाज के एविक्शन से सनसनी, एलिमिनेशन की खबर कितनी सही?
  • 2/8
दरअसल, शो के नए प्रोमो में सलमान खान शहनाज गिल को घर से बेघर करने की बात कह रहे हैं. सलमान ने घरवालों को बताया कि शहनाज इस हफ्ते शो से एलिमिनेट हो गई हैं.

BB: शहनाज के एविक्शन से सनसनी, एलिमिनेशन की खबर कितनी सही?
  • 3/8
शहनाज के घर से बेघर होने की बात सुनकर घरवालों के साथ सभी फैन्स शॉक्ड में हैं. फैन्स को शहनाज के घर से बेघर होने की बात पर यकीन नहीं हो रहा है, क्योंकि शहनाज इस शो की स्ट्रॉन्ग खिलाड़ियों में शुमार की जा रही हैं.

Advertisement
BB: शहनाज के एविक्शन से सनसनी, एलिमिनेशन की खबर कितनी सही?
  • 4/8
फैन्स के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या शहनाज सच में बिग बॉस के घर बाहर हो गई हैं या फिर इसमें भी कोई ट्विस्ट है.

BB: शहनाज के एविक्शन से सनसनी, एलिमिनेशन की खबर कितनी सही?
  • 5/8
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस के फैन क्लब पर शहनाज के एविक्शन को फेक बताया जा रहा है. फैन क्लब पर दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने शहनाज के साथ मस्ती करने के लिए उनके साथ प्रैंक किया है.

BB: शहनाज के एविक्शन से सनसनी, एलिमिनेशन की खबर कितनी सही?
  • 6/8
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते शहनाज नहीं बल्कि विशाल आदित्य सिंह बिग बॉस के घर से बाहर हुए हैं और शहनाज के साथ प्रैंक करने के बाद सलमान उन्हें सुरक्षित कर लेंगे और विशाल को घर से बाहर जाने के लिए कहेंगे.
BB: शहनाज के एविक्शन से सनसनी, एलिमिनेशन की खबर कितनी सही?
  • 7/8
हालांकि, अभी तक इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. अब ये तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा कि इस हफ्ते शहनाज और विशाल में कौन बाहर होता है.

BB: शहनाज के एविक्शन से सनसनी, एलिमिनेशन की खबर कितनी सही?
  • 8/8
(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement