बिग बॉस 13 में हाईवोल्टेज ड्रामे का ओवरडोज देखने को मिल रहा है. शो का अपकमिंग एपिसोड भी बेहद धमाकेदार होने वाला है. बिग बॉस में एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड बने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच का ड्रामा अब हदें पार करता हुआ दिखेगा.
माहिरा संग सिद्धार्थ की बढ़ती नजदीकियां शहनाज गिल को काफी परेशान कर रही हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि शहनाज गुस्से में सिद्धार्थ के मुंह पर थप्पड़ लगा देती हैं.
प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ माहिरा से कहते हैं कि अगर इस घर में कोई लड़की सबसे सही है तो वो माहिरा है. सिद्धार्थ की इस बात से शहनाज को काफी दुख पहुंचता है और वो अपने बेड पर जाकर रोने लगती हैं.
शहनाज के पीछे सिद्धार्थ उनसे बात करने जाते हैं तो शहनाज उन्हें कहती हैं- अब तू मुझे रूला रहा है बहुत ज्यादा, तो सिद्धार्थ पूछते हैं कैसे रूला रहा हूं. इसके बाद शहनाज गुस्से में अपने बेड के पास रखा फोटो फ्रेम और दूसरा सामान फेंक देती हैं.
शहनाज सिद्धार्थ को धक्का मारकर उन्हें अपने बेड से गुस्से में धक्का मारकर भगाती हैं.
इसके बाद सिद्धार्थ गार्डन एरिया में आरती और दूसरे घरवालों के सामने शहनाज को चिढ़ाने के लिए कहते हैं- ये जलन भी ऐसी चीज है एक बार लग जाए तो पीछा नहीं छोड़ती.
इसके बाद शहनाज गुस्से में सिद्धार्थ से पूछती नजर आ रही हैं तेरी प्रॉब्लम क्या है, तू क्यों पोक करता है मुझे? शहनाज सिद्धार्थ पर चप्पल फेंक कर कहती हैं कि बोल रही हूं तुझे इरिटेट मत कर.
इसके बाद शहनाज गार्डन एरिया में फूट-फूटकर रोती हैं. आरती शेफाली जरीवाला और रश्मि शहनाज को संभालने की कोशिश करते हैं.
प्रोमो देखकर ये तो तय है कि बिग बॉस के कमिंग एपिसोड में लड़ाई-झगड़े, दोस्ती-दुश्मनी और वायलेंस का धमाकेदार डोज देखने को मिलेगा.
(PHOTOS: INSTAGRAM)