scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एविक्शन के डर से डिप्रेशन में शहनाज, सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया सहारा

एविक्शन के डर से डिप्रेशन में शहनाज, सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया सहारा
  • 1/7
चर्चित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 का सफर अपनी मंजिल से अब बस चंद कदम और दूर है. शो में बचे सभी कंटेस्टेंट अपना पूरा दमखम दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. शो में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई है. इस कपल के बीच कभी प्यार तो कभी तकरार का दौर अब तक नहीं थमा है.
एविक्शन के डर से डिप्रेशन में शहनाज, सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया सहारा
  • 2/7
हालांकि एक फैक्ट ये भी है कि शहनाज कभी भी सिद्धार्थ का हाथ नहीं छोड़ती हैं और जहां तक बात है सिद्धार्थ शुक्ला की तो वह शहनाज से जितना चाहे झगड़ा कर लें लेकिन जरूरत पड़ने पर वह हमेशा उनके पास मौजूद होते ही हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में एक बार फिर से देखने को मिला.
एविक्शन के डर से डिप्रेशन में शहनाज, सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया सहारा
  • 3/7
शो से बाहर होने का डर घर में मौजूद तकरीबन हर कंटेस्टेंट को सता रहा है. माहिरा शर्मा और आरती सिंह तो इस डर के चलते काफी आंसू बहा चुकी हैं. हाल ही में शहनाज गिल भी इस डर का सामना करती नजर आईं.
Advertisement
एविक्शन के डर से डिप्रेशन में शहनाज, सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया सहारा
  • 4/7
इस पर सिद्धार्थ शुक्ला उन्हें सपोर्ट करते और उन्हें ढांढस बंधाते दिखाई दिए. सिद्धार्थ शहनाज के नहीं जाने को लेकर इतने कॉन्फिडेंट थे कि पिछली बार जब सलमान खान ने शहनाज के एविक्शन की घोषणा कर दी थी तब भी वह काफी कंफर्टेबल थे और शहनाज के नहीं जाने की बात कह रहे थे.
एविक्शन के डर से डिप्रेशन में शहनाज, सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया सहारा
  • 5/7
हाल ही में एविक्शन की टेंशन लेती दिखीं शहनाज को सिद्धार्थ एक बार फिर से पैंपर करते और उन्हें समझाते नजर आए कि वह अपने एविक्शन को लेकर बहुत ज्यादा नहीं सोचें.
एविक्शन के डर से डिप्रेशन में शहनाज, सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया सहारा
  • 6/7
बता दें कि शो में शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और असीम रियाज काफी मजबूती से बने हुए हैं और देखना होगा कि उनमें से कौन बिग बॉस विनर बनने वाला है.
एविक्शन के डर से डिप्रेशन में शहनाज, सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया सहारा
  • 7/7
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement