बिग बॉस 13 के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट आसिम रियाज इन दिनों अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सवालों के घेरे में हैं. हिमांशी खुराना संग आसिम की बढ़ती नजदीकियों को देखकर मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने शो में ये खुलासा किया था कि आसिम की बाहर गर्लफ्रेंड है.
विकास गुप्ता के आसिम की लव लाइफ के बारे में घरवालों को बताने पर आसिम के भाई उमर ने विकास पर आरोप लगाए थे कि वो आसिम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
लेकिन अब उमर कि फ्रेंड रह चुकी टीवी एक्ट्रेस सोनल ने आसिम की लव लाइफ के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. सोनल ने बताया कि आसिम रियाज और श्रुति एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
सोनल वेंगुर्लेकर ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में बताया- मैं जब उमर की दोस्त थी, तब वो मुझे आसिम से मिलाने के लिए ले गए थे. वहां मैं श्रुति से मिली, जिसे उमर ने आसिम की गर्लफ्रेंड बताया था.
सोनल ने आगे बताया- आसिम पिछले देढ़ साल से श्रुति के साथ रह रहा है. वो दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रहते थे. लेकिन हां उमर ने ये बताया था कि इन दोनों का जम नहीं रहा है इसलिए आसिम श्रुति से ब्रेकअप करना चाहते हैं.
बीते एपिसोड में सलमान खान के पूछने पर आसिम रियाज ने ये कहा कि वो किसी को डेट कर रहे थे, लेकिन उनका अब ब्रेकअप हो चुका है. आसिम की इस बात पर सोनल ने कहा- जब आसिम ने ये कुबूल किया है कि वो किसी को डेट कर रहे थे, तो श्रुति ट्वीट करके आसिम के रिलेशनशिप में होने की बात को झूठ क्यों बता रही हैं. जबकि विकास गुप्ता ने तो श्रुति का नाम लिया भी नहीं.
अब ये तो आसिम ही बता सकते हैं कि हिमांशी खुराना को नेशनल टीवी पर प्रपोज करना उनका गेम प्लान है या फिर वो सच में अपनी गर्लफ्रेंड संग ब्रेकअप करके हिमांशी के साथ रहना चाहते हैं.