scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पारस-माहिरा की नजदीकी से गर्लफ्रेंड परेशान, सलमान को किया फोन

पारस-माहिरा की नजदीकी से दुखी गर्लफ्रेंड, सलमान को फोन कर कहा- पता लगाओ
  • 1/8
बिग बॉस 13 में इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स का इमोशनल रूप देखने को मिला. फैमिली वीक में अपने घरवालों को देखकर कंटेस्टेंट्स बेहद खुश और भावुक नजर आए. फैमिली वीक के बाद अब ऑडियंस को वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है.
पारस-माहिरा की नजदीकी से दुखी गर्लफ्रेंड, सलमान को फोन कर कहा- पता लगाओ
  • 2/8
हर बार की तरह इस बार भी कुछ कंटेस्टेंट्स सलमान खान के गुस्से का शिकार होने वाले हैं. इनमें पारस छाबड़ा का नाम भी शामिल है.

पारस-माहिरा की नजदीकी से दुखी गर्लफ्रेंड, सलमान को फोन कर कहा- पता लगाओ
  • 3/8
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान पारस छाबड़ा को फटकार लगाते हुए नजर आएंगे. माहिरा संग पारस की बढ़ती नजदीकियों पर सलमान खान शो में पहली बार पारस छाबड़ा पर भड़केंगे और माहिरा संग उनके रिश्ते पर सवाल उठाएंगे.
Advertisement
पारस-माहिरा की नजदीकी से दुखी गर्लफ्रेंड, सलमान को फोन कर कहा- पता लगाओ
  • 4/8
सलमान पारस और माहिरा से कहते हैं कि आप दोनों की दोस्ती अब दोस्ती से बहुत ज्यादा दिखाई दे रही है.

पारस-माहिरा की नजदीकी से दुखी गर्लफ्रेंड, सलमान को फोन कर कहा- पता लगाओ
  • 5/8
सलमान खान सभी लोगों को बताते हैं कि ऐसी खबरें हैं कि पारस घर में माहिरा के साथ जो भी कर रहे हैं, वो उनका गेम प्लान है.

पारस-माहिरा की नजदीकी से दुखी गर्लफ्रेंड, सलमान को फोन कर कहा- पता लगाओ
  • 6/8
ये बात सुनकर पारस काफी भड़क जाते हैं और सलमान खान के सामने चिल्लाने लगते हैं और कहते हैं मुझे पता है कि ये कहां से आ रहा है, मैं इस चीज को बिल्कुल नहीं लूंगा.

पारस-माहिरा की नजदीकी से दुखी गर्लफ्रेंड, सलमान को फोन कर कहा- पता लगाओ
  • 7/8
इसके बाद सलमान खान पारस से कहते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड अकांक्षा ने उन्हें फोन करके बोला है कि वो पता लगाएं कि माहिरा और पारस के बीच चल क्या रहा है?
पारस-माहिरा की नजदीकी से दुखी गर्लफ्रेंड, सलमान को फोन कर कहा- पता लगाओ
  • 8/8
सलमान खान पारस को समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन पारस सलमान की सुने बिना गुस्से से चिल्लाते रहते हैं. पारस का इतना एग्रेसिव बिहेवियर देखकर सलमान खान काफी भड़क जाते हैं और पारस को फटकार लगाते हुए उन्हें चुप रहने को कहते हैं.


(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement