बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ काफी वॉयलेंट होते दिखाई दिए. इस बार शो में कंटस्टेंट्स एक दूसरे को गालियां देने से लेकर खुलेआम हाथापाई कर रहे हैं. ये बिग बॉस का पहला ऐसा सीजन है जहां घर की लड़कियां लड़कों को कभी थप्पड़ तो कभी चप्पल से मारते हुए दिखीं.
अब सलमान खान कंटेस्टेंट्स के इस बिहेवियर को लेकर शो के कमिंग एपिसोड में उनकी क्लास लगाएंगे. कलर्स के सोशल मीडिया अकांउट पर जारी शो के प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान कंटेस्टेंट्स को उनकी फुटेज दिखाते हैं, जिसमें मधुरिमा विशाल को चप्पल से मार रही हैं. बाथरूम एरिया में माहिरा पारस को थप्पड़ लगाती हैं और बेडरूम में शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला को थप्पड़ जड़ती हैं.
फुटेज दिखाकर सबसे पहले सलमान खान मधुरिमा और विशाल को लताड़ते हैं. सलमान कहते हैं कि जबसे आप यहां आए हो एक बात समझ नहीं आ रही कि आपका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है. इसपर विशाल कहते हैं कंफ्यूज.
सलमान विशाल की इस बात पर उन्हें फटकार लगाते हुए कहते हैं कि अगर कंफ्यूज हैं तो बिग बॉस पर सवाल क्यों उठाते हो. सलमान आगे कहते हैं कि आपका वायरस पूरे घर में फैल चुका है.
इसके बाद माहिरा पारस को थप्पड़ मारने वाली फुटेज को देखकर जोर-जोर से हंसती हैं. माहिरा के हंसने पर सलमान खान गुस्से में कहते हैं आपको ये फनी लग रहा है. आपका ये निजी मामला पूरा हिंदुस्तान देख रहा है.
आखिर में सलमान खान ने शहनाज के सिद्धार्थ को थप्पड़ मारने और सिद्धार्थ के शहनाज का हाथ मोड़ने वाली फुटेज दिखाई, जिसे देखकर सिद्धार्थ हंसने लगते हैं. लेकिन सलमान खान उन्हें डांट देते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनके इस मजाक को बाहर लोगों ने किसी दूसरी चीज के साथ जोड़ दिया है.
बता दें कि इस दौरान शहनाज गार्डन एरिया में ही बैठी रहती हैं. शहनाज के बारे में सलमान खान कहते हैं शहनाज ऐसे क्यों बिहेव कर रही है. इज्जत रास नहीं आती है क्या?
सलमान कहते हैं कि शहनाज बहक गई है, उन्हें क्या लगता है कि बिग बॉस के बाद वो सच में कटरीना कैफ बन जाएंगी. क्या आपने कभी कटरीना को ऐसे बिहेव करते हुए देखा है. सलमान कहते हैं ये टीवी शो नहीं रियलिटी शो है.
(PHOTOS: INSTAGRAM)