scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BB ट्रॉफी संग सिद्धार्थ की तस्वीरें वायरल, मां-बहन संग यूं बांटी खुशी

BB ट्रॉफी संग सिद्धार्थ की तस्वीरें वायरल, मां-बहन संग यूं बांटी खुशी
  • 1/7
बिग बॉस 13 की ट्रॉफी सिद्धार्थ शुक्ला ने जीत ली है. सिद्धार्थ ट्रॉफी जीतने के बाद काफी खुश हैं और अपने घरवालों से मिलकर उनकी खुशी दोगुनी हो गई है. सिद्धार्थ ने घरवालों के साथ कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
BB ट्रॉफी संग सिद्धार्थ की तस्वीरें वायरल, मां-बहन संग यूं बांटी खुशी
  • 2/7
सिद्धार्थ ने ट्रॉफी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे अपनी मां और बहन के साथ नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ को फैन्स से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं. सिद्धार्थ ने भी एक वीडियो के जरिए सभी का शुक्रिया अदा किया है.
BB ट्रॉफी संग सिद्धार्थ की तस्वीरें वायरल, मां-बहन संग यूं बांटी खुशी
  • 3/7
सिद्धार्थ ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा- जिन लोगों ने मेरा सपोर्ट किया उनकी मेहनत रंग लाई और मैंने ट्रॉफी जीत ली है. इसके लिए मैं आप सबका शुक्रगुजार हूं. मुझे नहीं पता कि मैंने अंदर क्या किया और मुझे बाहर किस तरह से एक्सेप्ट किया गया.

वीडियो देखें यहां-

View this post on Instagram

The trophy has come home!

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

Advertisement
BB ट्रॉफी संग सिद्धार्थ की तस्वीरें वायरल, मां-बहन संग यूं बांटी खुशी
  • 4/7
''मगर मुझे पता है कि ये आप सभी का ही सपोर्ट है जिसने मुझे ये अवॉर्ड जिताया है. मेरा साथ खड़े होने के लिए शुक्रिया. ये अद्भुत है. मेरे जीवन का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का शुक्रिया और मुझे उम्मीद है कि आप आगे भी ऐसे ही मेरा सपोर्ट करते रहेंगे. ''
BB ट्रॉफी संग सिद्धार्थ की तस्वीरें वायरल, मां-बहन संग यूं बांटी खुशी
  • 5/7
बता दें, बिग बॉस 13 में एक समय के बाद ट्रॉफी के लिए सिद्धार्थ और आसिम के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिली. सोशल मीडिया पर भी सिद्धार्थ और आसिम के समर्थन में प्रशंसक दो गुटों में बंटते नजर आए.
BB ट्रॉफी संग सिद्धार्थ की तस्वीरें वायरल, मां-बहन संग यूं बांटी खुशी
  • 6/7
बिग बॉस 13 का फिनाले शानदार रहा. बिग बॉस के घर के आखिरी दिन कंटेस्टेंट काफी इमोशनल नजर आए. कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने उनकी फैमिली भी पहुंची थी.
BB ट्रॉफी संग सिद्धार्थ की तस्वीरें वायरल, मां-बहन संग यूं बांटी खुशी
  • 7/7
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement