scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन दो शोज के सामने ट‍िक पाएगा बिग बॉस 14? TRP पर होगी जंग

इन दो शोज के सामने ट‍िक पाएगा बिग बॉस 14? TRP पर होगी जंग
  • 1/10
रियलिटी शो बिग बॉस टीवी का पॉपुलर शो है. इस बार भी शो के नए सीजन बिग बॉस 14 के लिए दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल 27 सितंबर को बिग बॉस 14 का ग्रैंड प्रीमियर होगा. जहां यह एक अच्छी खबर हैं वहीं चर्चा ये भी है कि इस बार बिग बॉस 14 का क्लैश दो सबसे बड़े एंटरटेनिंग शोज से होने वाले हैं. जी हां, इस बार बिग बॉस का क्लैश आईपीएल 2020 और नच बल‍िए 10 से हो सकता है.

इन दो शोज के सामने ट‍िक पाएगा बिग बॉस 14? TRP पर होगी जंग
  • 2/10
आईपीएल 2020 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी पॉपुलर है. क्रिकेट के इस शानदार मैच के फैंस दुनिया भर में हैं. भारत में भी आईपीएल का जबरदस्त क्रेज है.

इन दो शोज के सामने ट‍िक पाएगा बिग बॉस 14? TRP पर होगी जंग
  • 3/10
आईपीएल 2020 सितंबर में ऑन एयर होने वाला है जिसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. हालांकि अभी इसकी तारीख सामने नहीं आई है पर अगर यह सितंबर में ऑन एयर होता है तो बिग बॉस 14 के साथ इसकी टक्कर देखने को मिलेगी.

Advertisement
इन दो शोज के सामने ट‍िक पाएगा बिग बॉस 14? TRP पर होगी जंग
  • 4/10
वहीं डांस रियलिटी शो नच बल‍िए 10 के भी सितंबर में आने की खबर है. इस शो को भी लोग चाव से देखते हैं. इसमें कपल्स और उनके डांस परफॉर्मेंस हमेशा से ही दर्शकों को लुभाते आए हैं.


इन दो शोज के सामने ट‍िक पाएगा बिग बॉस 14? TRP पर होगी जंग
  • 5/10
हालांकि नच बलिए को लेकर अभी किसी तरह की कोई ऑफिश‍ियल जानकारी सामने नहीं आई है, पर बिग बॉस के साथ इसका क्लैश देखना दिलचस्प होगा.

इन दो शोज के सामने ट‍िक पाएगा बिग बॉस 14? TRP पर होगी जंग
  • 6/10
टीआरपी के मामले में बिग बॉस अक्सर टॉप 5 की रेस में रहता है. लेक‍िन इस बार अगर आईपीएल 2020 और नच बल‍िए 10 से बिग बॉस 14 का क्लैश होता है, तो जाहिर है कि टीआरपी रेट‍िंग में भी बदलाव देखे जा सकते हैं.


इन दो शोज के सामने ट‍िक पाएगा बिग बॉस 14? TRP पर होगी जंग
  • 7/10
बता दें बिग बॉस 14 में इस बार 16 कंटेस्टेंट्स होंगे जिनमें से 13 सेलिब्रिटी और बाकी 3 कंटेस्टेंट कॉमनर हैं. कॉमनर्स का चुनाव एंडेमॉल शाइन इंड‍िया के डिजिटल ऑड‍िशन के जर‍िए हुआ है.

इन दो शोज के सामने ट‍िक पाएगा बिग बॉस 14? TRP पर होगी जंग
  • 8/10
सेलिब्रिटीज में अभी जैस्म‍िन भसीन, नेहा शर्मा, विवियन डीसेना, हर्ष बेनीवाल, निया शर्मा, अली गोनी, निख‍िल चिनप्पा, असीम मर्चेंट, अव‍िनाश मुखर्जी, श‍िरीन मिर्जा, सुगंधा मिश्रा, जय सोनी, करण कुंद्रा, अलीशा पंवार, शगुन पांडे, आरुष‍ि दत्ता, मिशाल राहेजा का नाम चर्चा में हैं. इनमें से कुछ सेलेब्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

इन दो शोज के सामने ट‍िक पाएगा बिग बॉस 14? TRP पर होगी जंग
  • 9/10
बिग बॉस 14 का पहला प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो में सलमान खान का देसी अंदाज देखा जा सकता है. इसके अलावा शो के नाम को भी बदलकर बिग बॉस 2020 रखा गया है.

Advertisement
इन दो शोज के सामने ट‍िक पाएगा बिग बॉस 14? TRP पर होगी जंग
  • 10/10
खबर है कि बिग बॉस के इस नए घर में हाइजीन पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. इस बार घर में जाने वाले सभी कंटेस्टेंट्स का मेड‍िकल टेस्ट किया जाएगा. साथ ही उनकी ट्रैवल हिस्ट्री में इंटरनेशन डेस्ट‍िनेशन की भी जांच होगी.

Advertisement
Advertisement