scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

डबल धमाल को तैयार बिग बॉस-5

डबल धमाल को तैयार बिग बॉस-5
  • 1/13
इस बार शो में सलमान के साथ साथ संजय दत्त भी मेजबान के तौर पर आ रहे हैं. इस जुगलबंदी के बारे में सलमान ने कहा, ‘मैं अपने दोस्त संजय के साथ शो की दूसरी इनिंग को लेकर बहुत उत्साहित हूं. संजू और मैं मिल कर प्रतिभागियों के लिए ‘डबल ट्रबल’ पैदा करेंगे.’
डबल धमाल को तैयार बिग बॉस-5
  • 2/13
टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के पांचवें संस्करण ने दो मेजबानों और 14 नए कैदियों के साथ और बेहतर होने का वादा किया है.
डबल धमाल को तैयार बिग बॉस-5
  • 3/13
‘बिग बॉस-5’ के मेजबान सलमान खान इस घर में कोलंबिया की गायिका शकीरा, पॉप आइकन लेडी गागा और बॉलीवुड के फिल्मकार डेविड धवन को देखना चाहते हैं.
Advertisement
डबल धमाल को तैयार बिग बॉस-5
  • 4/13
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के पांचवें संस्करण की मेजबानी करने वाले फिल्म अभिनेता संजय दत्त शुरूआत में इस शो को प्रस्तुत करने को लेकर बहुत नर्वस थे, पर उनके दोस्त और सह प्रस्तुतकर्ता सलमान खान ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में बहुत मदद की.
डबल धमाल को तैयार बिग बॉस-5
  • 5/13
छोटे पर्दे के सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस का पांचवां संस्‍करण 2 अक्‍टूबर से दर्शकों के‍ लिए उपलब्‍ध होगा.
डबल धमाल को तैयार बिग बॉस-5
  • 6/13
इस बार सभी कैदियों के लिए दो शयनकक्ष बनाए गए हैं. शो के इस सत्र में सभी प्रतिभागियों पर नजर रखने के लिए बिग बॉस के घर में 55 से भी ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं. पिछले सत्र की तरह इस बार भी ‘हेड-ऑफ-हाउस’ के लिए एक विशेष शयन कक्ष बनाया गया है. इस प्रतिभागी को विशेषाधिकार मिलेंगे.
डबल धमाल को तैयार बिग बॉस-5
  • 7/13
इस बार बिग बॉस का घर लोनावला में न होकर कारजात में बनाया गया है. इंटीरियर डिजाइनर श्याम भाटिया ने 9,000 वर्ग फुट के इस घर को डिजाइन किया है.
डबल धमाल को तैयार बिग बॉस-5
  • 8/13
इस बार शो में उनके साथ संजय दत्त भी मेजबान के तौर पर आ रहे हैं. इस जुगलबंदी के बारे में सलमान ने कहा, ‘मैं अपने दोस्त संजय के साथ शो की दूसरी इनिंग को लेकर बहुत उत्साहित हूं. संजू और मैं मिल कर प्रतिभागियों के लिए ‘डबल ट्रबल’ पैदा करेंगे.’
डबल धमाल को तैयार बिग बॉस-5
  • 9/13
बिग बॉस के पिछले सत्र के दौरान पामेला एंडरसन तीन दिन के लिए शो में आईं थीं. संजय दत्त शुरूआत में इस शो को प्रस्तुत करने को लेकर बहुत नर्वस थे, पर उनके दोस्त और सह प्रस्तुतकर्ता सलमान खान ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में बहुत मदद की.
Advertisement
डबल धमाल को तैयार बिग बॉस-5
  • 10/13
सलमान ने कहा, ‘आखिरी के तीन सप्ताह में मैं डेविड धवन को भी वहां देखना चाहता हूं. इसका कारण यह है कि उनके पहले से वहां होने पर प्रतिभागियों के लिए पर्याप्त खाना नहीं बचेगा.  इसके अलावा मैं उनके स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित हूं. मैं चाहता हूं कि वह अपना वजन कम करें.’
डबल धमाल को तैयार बिग बॉस-5
  • 11/13
सलमान पहले ऐसे मेजबान हैं, जिन्हें इस शो की मेजबानी दूसरी बार मिली है. सलमान ने शो के चौथे सत्र की भी मेजबानी की थी.
डबल धमाल को तैयार बिग बॉस-5
  • 12/13
यह पूछे जाने पर कि आप किन अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को बिग बॉस के घर में देखना चाहते हैं, सलमान ने कहा, ‘मैं शकीरा और लेडी गागा को वहां देखना चाहता हूं.’
डबल धमाल को तैयार बिग बॉस-5
  • 13/13
इस बार शो में उनके साथ संजय दत्त भी मेजबान के तौर पर आ रहे हैं. इस जुगलबंदी के बारे में सलमान ने कहा, ‘मैं अपने दोस्त संजय के साथ शो की दूसरी इनिंग को लेकर बहुत उत्साहित हूं. संजू और मैं मिल कर प्रतिभागियों के लिए ‘डबल ट्रबल’ पैदा करेंगे.’
Advertisement
Advertisement