यूं तो बिग बॉस 7 के घर में रहने वाले लोगों से तो आप शाम को मिल पाएंगे, लेकिन हम सूत्रों के मुताबिक बिग बॉस के घर में रहने वाले लोगों की लिस्ट लेकर आए हैं. इसमें बड़े और छोटे पर्दे के सेलिब्रिटी हैं. सभी प्रतिभागी शनिवार सुबह से ही घर में आ चुके हैं. अभिनेत्री पायल रोहतगी के लिव-इन-पार्टनर संग्राम सिंह भी बिग बॉस के घर रहेंगे. संग्राम इससे पहले कई रियल्टी शो में आ चुके हैं.
अपूर्व और शिल्पा अग्निहोत्री को दर्शकों ने कई टीवी शो में देखा है. हाल ही में दोनों एक रेव पार्टी में ड्रग लेते पकड़े गए थे.
धारावाहिक 'बालिका वधु' की बहू आनंदी यानी प्रत्युषा बनर्जी भी घर में दिखेंगी. हाल ही में प्रत्युषा का एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ बहुत हंगामा हुआ था.
रतन राजपूत धारावाहिक 'अगले जनम मोहे बिटिया की कीजो' से चर्चा में आई थी. उसके बाद रतन रियल्टी शो 'स्वयंवर' के बाद विवादों से घिर गई थी, जब उन्होंने अपने पार्टनर अभिनव से शादी करने से इनकार कर दिया था.
मॉडल और एक्टर कुशल टंडन भी बिग बॉस के घर में दिखेंगे. कुशल स्टार प्लस के शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' में भी मुख्य किरदार में थे.
राजेश खन्ना की मौत के बाद से चर्चा में आई अनिता आडवाणी भी बिग बॉस के घर में रहेंगी. राजेश खन्ना की मौत के बाद अनिता ने दावा किया था कि वह उनके साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में थीं.
टीवी वैम्प काम्या भी दर्शकों को बिग बॉस के घर में दिखेगी. इस बार भी टीवी वैम्प घर में बहुत हंगामा बरपा सकती हैं, जैसा कि पिछले सीजन में उर्वशी ढोलकिया ने किया था.
हेजल फिल्म 'बॉडीगार्ड' में सलमान खान के साथ नजर आई थीं. हेजल और सलमान के बीच गहरी दोस्ती भी बताई जाती है.
गौहर खान ने भी दर्शकों के बीच अपनी अच्छी पहचान बना ली है. फिल्म 'रॉकेट सिंह' और 'इश्कजादे' में गौहर के काम को सबने बहुत पसंद किया.
इंटरनेशनल ट्रूप डांसर ऐली को भी दर्शक बिग बॉस के घर में दिखेंगे. ऐली सलमान खान की अच्छी दोस्त भी है.
सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' के प्रोड्यूसर रजत रवैल भी बिग बॉस में घर में दिखेंगे.
काजोल की बहन तनीषा भी बिग बॉस के घर आ रही हैं.
वीजे एंडी लाइफ आके के शो 'वेलकम बाजी' में आए थे. अब बिग बॉस में एंडी क्या कमाल दिखाएंगे यह आने वाला वक्त ही बताएगा.
अरमान कोहली को बॉलीवुड में नाकामी मिली, लेकिन बिग बॉस से अरमान एक नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं.