बारहवें दिन की सुबह घर के लोगों के लिए कुछ खास बनकर आई है. घर के पूरे आंगन को बहुत ही सुंदर जगह में तब्दील कर दिया गया है.
स्विमिंग पूल है, जिम एरिया है और कॉफी टेबल भी है. घर का गार्डन को भी बहुत ही खूबसूरत बना दिया गया है.
खूबसूरत घर के साथ ही बिग बॉस एक्सपोज टास्क की घोषणा करते हैं. जिस मजेदार सुबह के बाद मुश्किल दोपहर की बारी आती है.
सोनाली से कहा जाता है कि वे घर के सदस्यों को जज करें और उन्हें एक से 14 का रैंक दें. यह उन्हें अपने पर्सेप्शन के आधार पर करना होगा.
बेशक यह बहुत ही आसान टास्क नजर आता है, लेकिन जिस तरह से सोनाली बैकफायर करती है, उससे वाकई माहौल काफी गंभीर हो जाता है.
सोनाली सुकीर्ति से माफी मांगती है कि उसने उसे गलत समझा. वह सुकीर्ति पर अपने बिग बम गिराए जाने के लिए भी माफी मांगती है.
रोमांस का छौंक भी घर में नजर आता है. गौतम और सोनाली के बीच मिठास बढ़ती है और दोनों में फ्लर्ट के सिगनल मिलते हैं.
बेशक सब अच्छा चल रहा होता है लेकिन डायंड्रा गौतम का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहती है.
गौतम के सोनाली के साथ इस तरह के व्यवहार को देखकर डायंड्रा उससे उलझ जाती है. आधी रात को वाद-विवाद अपने चरम पर पहुंच जाते हैं.
बिग बॉस घर के सदस्यों को मौका देते हैं कि वे स्नैपडील टास्क के जरिये घर के लिए कुछ सुविधाओं को कमा सकते हैं.
टास्क में घर के सदस्यों को कैश बूथ पर खड़ा होना होगा और हवा में उड़ने वाली पेपर मनी को इकट्ठा करना होगा.
प्रणीत और आर्य इस काम का जिम्मा लेते हैं.
इस बार भी बिग बॉस का घर हर बार की तरह बहुत खूबसूरत है.
लेकिन दिन ढलते-ढलते सुकीर्ति और गौतम के बीच हुई बातचीत घर में हंगामे की वजह बनती है.
दोनों को ज्यादा से ज्यादा पैसे इकट्ठे करके 30 चीजों में से घर के लिए कुछ खरीदनी होती है.