'बिग बॉस' के घर में एस्ट्रोलॉजर पंडित जनार्दन ने करिश्मा तन्ना को झटका दिया है. वे गुरुवार को घर के सदस्यों के साथ फेस रीडिंग सेशन को अंजाम देंगे. करिश्मा तन्ना से बात करते हुए वे इस बात का खुलासा करेंगे कि वह अभी तक अपने जीवन में तीन अफेयर्स में रही हैं और कोई भी बहुत लंबे समय तक नहीं चला है.
पंडित जी बताएंगे कि इस बार भी उपेन के साथ करिश्मा का रिलेशनशिप सफल होता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि उनकी शादी एक हाइ प्रोफाइल बिजनेसमैन के साथ होगी जो एक अच्छा इंसान होगा, लेकिन तलाकशुदा होगा.
करिश्मा इससे काफी तनाव में नजर आएंगी और अपने रिलेशनशिप के बारे में पूछेंगी, जो अभी खत्म हुआ ही है और एक जो अभी शुरू हुआ है.
एस्ट्रोलॉजर कहेंगे कि उनके मौजूदा संबंध जल्द खत्म नहीं होंगे और इसका उन्हें पूरा भरोसा है. यह कुछ समय बाद खत्म होगा. करिश्मा अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बात करेंगी और कहेंगी कि वह बहुत ही पॉजेसिव था और वह इस संबंध में हमेशा असहज महसूस करती थी.
करिश्मा ने इस बात की शिकायत की कि शो के दौरान उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें कोई तवज्जो नहीं दिया. इस बात से उन्हें संकेत मिला कि वह उनमें दिलचस्पी नहीं रखते हैं. लेकिन एस्ट्रोलॉजर अपनी कही बात से पीछ नहीं हटते हैं.
गौतम के बारे में पंडित जनार्दन ने कहा कि गौतम का सफल करियर होगा और दो-तीन साल में उनकी शादी हो जाएगी और वह भी उनकी मम्मी की मर्जी से.
पंडित जी ने बताया कि गौतम को परिवार में दिल लगाने वाली बीवी मिलेगी. जब वे अपने 40 साल की उम्र में पहुंचेगे तो वे अपना बिजनेस करेंगे.
प्रीतम को विवाहेतर संबंधों को लेकर सावधान रहना होगा और इंडस्ट्री में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी बन सकते हैं.
अली के जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव रहेंगे, लेकिन उनका करियर सफल रहेगा.
डिंपी की दोबारा शादी होगी और वे फैशन में अपना करियर बनाएंगी.