कल 'बिग बॉस' के घर से पुनीत इस्सर को हिंसा की वजह से निकाल दिया गया था. लेकिन घर का दुख भरा माहौल एक बार फिर से जोश से भरा नजर आएगा.
'बिग बॉस' सदस्यों को एक बार फिर से 'ऊंची है बिल्डिंग' टास्क को दोबारा शूरू करने का आदेश देंगे.
टीम बी के डियांड्रा, करिश्मा, आर्य, प्रणीत और अली उनका ध्यान बंटाने के लिए हरसंभव कोशिश करते नजर आएंग.
इस लग्जरी टास्क के दौरान आर्य कुछ भी अतिरिक्त करने से इनकार कर देंगे और वुडन पैनल पर बैठ जाएंगे, और गले में दर्द की शिकायत करेंगे.
टास्क के चलते सभी हंगामा करने लगेंगे जिसके चलते सभी लोग एक-दूसरे के ऊपर आ गिरेंगे.
जब टीम बी की बारी आएगी. अली पहिया घुमाने की कोशिश करेंगे लेकिन प्रीतम और गौतम इसे दोनों ओर से रोक देंगे.
इस टास्क के दौरान आर्य, करिश्मा, डियांड्रा और प्रणीत ब्लॉक बनाने की कोशिश करेंगे. लेकिन टास्क उस समय हंगामे में तब्दील हो जाएगा जब टीम ए ज्यादा से
ज्यादा ब्लॉक गिराने की कोशिश करेंगे.
एक-दूसरे के ऊपर गिरने से करिश्मा, प्रीतम, गौतम और डियांड्रा बुरी तरह से घायल हो जाएंगे.
सुशांत वुडन बॉक्स से दूर करने के लिए प्रणीत को धकेलेंगे. डियांड्रा गौतम और सोनाली को इरिटेट करेंगे जबकि अली भी टास्क को खराब करने की हर कोशिश करते नजर आएंगे
कैप्टेन उपेन के मुताबिक टीम बी विजेता होगी.
लेकिन इस टास्क को लेकर 'बिग बॉस' के फैसले का सबको इंतजार होगा.
लेकिन शाम को उस समय घरवाले हैरान हो जाएंगे जब उन्हें टीवी स्क्रीन पर पुनीत इस्सर का चेहरा नजर आएगा.
पुनीत स्क्रीन पर सभी घरवालों से माफी मांगेंगे. पुनीत को स्क्रीन पर देख करिश्मा, गौतम, प्रीतम और प्रणीत पूरी तरह से इमोशनल हो जाएंगे. और सभी के मन में एक सवाल होगा कि क्या पुनीत दोबारा घर में लौटेंगे?