दसवें दिन की शुरुआत दीपशिखा की टीम के बिग बॉस के शानदार घर में जाने की तैयारी के साथ होती है.
दिन के आगे बढ़ने के साथ ही दीपशिखा और प्रीतम की टीम के बीच खाई भी बढ़ती जाती है.
हां एक टीम नए घर में जाने की तैयारी कर रही होती है, वहीं दूसरी टीम अपने पुराने ठिकाने यानी विमान को साफ करने लग जाती है.
जैसे ही बिग बॉस दीपशिखा की टीम को अंदर जाने के लिए कहते हैं, घर और गार्डन के बीच के परदे हट जाते हैं.
करिश्मा, डायंड्रा और सुशांत घर का चप्पा-चप्पा पूरी मस्ती के साथ देखते हैं.
नए और आलीशान घर में कदम रखते ही बिग बॉस की कुख्यात चालें शुरू हो जाती हैं.
बिग बॉस घरवालों में अविश्वास पैदा करने के लिए आर्य को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं.
देर रात में बिग बॉस घोषणा करते हैं कि प्रीतम की टीम के लिए भी इस घर में जाने का मौका है, लेकिन उन्हें दीपशिखा की टीम का गुलाम बनकर रहना होगा, उन्हें तब तक गुलाम बनकर रहना होगा जब तक अगला टास्क नहीं दिया जाता है.
चौंकाने वाली बात यह है कि घर में दो सदस्य स्थायी गुलाम होंगे, टास्क के नतीजों का उन पर कोई असर नहीं होगा.
घर में घुसकर दीपशिखा की टीम बेहद उत्साहित है.
घर के अलग-अलग हिस्सों को बहुत खूबसूरती से सजाया गया है.
घर का इंटीरियर बहुत खूबसूरत है.
बिग बॉस का इस सीजन का घर भी बहुत आलीशान डिजाइन किया गया है.
गौतम आगे आता है और वह स्थायी गुलाम बनने के लिए अपना नाम दे देता है. फिर लंबी बहस के बाद नतीज निकलता है कि दूसरी स्थायी गुलाम प्रणीत होगा.