scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss: आज होंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, रेनी ध्यानी और डिंपी महाजन आएंगी घर में

Bigg Boss: आज होंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, रेनी ध्यानी और डिंपी महाजन आएंगी घर में
  • 1/6
'बिग बॉस' के घर में आज वाइल्ड कार्ड एंट्री का दिन है. आज घर में एक नहीं बल्कि दो-दो वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी.
Bigg Boss: आज होंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, रेनी ध्यानी और डिंपी महाजन आएंगी घर में
  • 2/6
घर में रेनी ध्यानी की एंट्री निंजाओं के साथ होगी और वे घर में एक बंधक की तरह आएंगी. रेनी जैसे ही घर में कदम रखेंगी तो वे सबके साथ मेल-जोल बढ़ाने की कोशिश करेंगी. वे सबके साथ बहुत ही प्यार के साथ पेश आएंगी. लेकिन घर के सभी सदस्य रेनी के आने के बाद से अलर्ट और नर्वस दिखेंगे.
Bigg Boss: आज होंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, रेनी ध्यानी और डिंपी महाजन आएंगी घर में
  • 3/6
रेनी ध्यानी के अलावा डिंपी महाजन भी घर में कदम रख रही हैं. यह वही डिंपी हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन से स्वयंवर रचाया था.
Advertisement
Bigg Boss: आज होंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, रेनी ध्यानी और डिंपी महाजन आएंगी घर में
  • 4/6
डिंपी ने 'बिग बॉस' के घर आने से पहले कहा कि, ' 'बिग बॉस' टेलीविजन का एक बहुत बड़ा शो है, इसमें कदम रखने को लेकर मैं काफी नर्वस हूं.'
Bigg Boss: आज होंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, रेनी ध्यानी और डिंपी महाजन आएंगी घर में
  • 5/6
रेनी एमटीवी रोडीज-8 से सुर्खियों में आई थीं. सोनाली रेनी के बारे कहेंगी कि यह देखना दिलचस्प होगा कि रेनी घर में क्या करती हैं.
Bigg Boss: आज होंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, रेनी ध्यानी और डिंपी महाजन आएंगी घर में
  • 6/6
सुशांत डियांड्रा को बताएंगे कि रेनी पहले के रियलिटी शोज में काफी धमाकेदार रह चुकी हैं. इसके डियांड्रा सुशांत की बताई बातों को सोनाली और करिश्मा को भी बताएंगी.
Advertisement
Advertisement