रविवार को 'बिग बॉस' के शो में सलमान खान के साथ साजिद-वाजिद की जोड़ी सेट पर धमाल मचाती नजर आएगी.
फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई जानता है कि म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद के करियर में सलमान खान का खास योगदान रहा है.
रविवार के एपिसोड के लिए साजिद-वाजिद ने खासतौर से सलमान खान के लिए उनकी फिल्मों के गानों की एक मेडली तैयारी की है.
साजिद-वाजिद की इस मेडली में सुपरहिट गानों को मिलाकर एक गाना बनाया गया है. इसमें फिल्म 'पार्टनर', 'एक था टाइगर' और 'दबंग' के गाने भी शामिल हैं.
यही नहीं, सलमान खान हमेशा की तरह रविवार को भी शो में रोमांच का तड़का लगाएंगे. कभी अपने ठुमकों से तो कभी अपनी सिंगिंग से.
जैसे ही साजिद-वाजिद 'बिग बॉस' में इन गानों को गाएंगे, सलमान इन गानों पर अपने बिंदास अंदाज में डांस करते नजर आएंगे.
इस बार 'बिग बॉस' के सेट पर म्यूजिक और डांस के धमाल के साथ-साथ कई खुलासे भी होंगे.
सलमान खान 'बिग बॉस' के शो पर खुद एक खुलासा करेंगे. सलमान बताएंगे कि 'बिग बॉस' का ट्रैक भी साजिद-वाजिद ने तैयार किया है.
यानी रविवार रात 'बिग बॉस' के शो में कुछ ऐसे ही मजेदार खुलासे देखने को मिलेंगे.
सलमान इस दौरान यह भी बताते नजर आएंगे कि कैसे साजिद-वाजिद को टाइटल ट्रैक तैयार करने में सिर्फ 15 मिनट का समय लगा.
दर्शकों को इस दौरान सलमान का सिंगर अवतार भी देखने को मिलेगा. साजिद-वाजिद के साथ वह भी अपने फिल्मों की मेडली में सुर छेड़ते नजर आएंगे.