बिग बॉस 8 के तीसरे दिन घर के सदस्यों के लिए किचन भी खुल जाएगा. बिग बॉस के घर के तीसरे दिन सीक्रेट सोसायटी के सदस्यों के चेहरे सामने आ गए. लेकिन घर के 12 सदस्यों को इनके बारे में नहीं पता चलेगा.
आरजे प्रीतम प्यारे भी इस सीक्रेट सोसायटी का हिस्सा हैं.
टीवी एक्टर पुनीत इस्सर भी बिग बॉस की सीक्रेट टीम का हिस्सा हैं.
एक्टर दीपशिखा नागपाल भी बिग बॉस की सीक्रेट मेंबर हैं.
आज घर के सदस्यों के लिए किचन भी खुल गया है. मीनिषा लांबा और करिश्मा तन्ना खाना बनाते हुए.
बिग बॉस के घर में बनी सीक्रेट सोसायटी हर दिन घर वालों को टास्क देते थे, इसका निर्देश उन सदस्यों को बिग बॉस देते.
अपने कपड़े धोते हुए उपेन पटेल.
हर बार की तरह नॉमिनेशन और वोटिंग की शर्तें कुछ अलग हैं. पिछले सीजन के उलट इस बार वोटिंग लाइन्स सिर्फ 24 घंटे के लिए खुली होंगी. नतीजे सलमान खान शनिवार को बताएंगे.
इसके साथ ही घरवालों को इकोनॉमी क्लास से बिजनेस क्लास में भेजा जा रहा है.
इस हफ्ते घर से निकलने की बारी आ गई है. आर्य और करिश्मा इसे लेकर रणनीति बनाने लगते हैं और छुप-छुपकर बातें करते हैं.
गौतम और डायंड्रा आपस में बहुत ज्यादा ही घुलमिल गए हैं.
दोनों बातों में डूब जाते हैं और एक दूसरे के करीब आने लगते हैं. दोनों के बीच प्रेम की पींगे बढ़ने लगती हैं.
घर पर कामदेव अपना हमला कर चुके हैं. अब इस पाश में फंसने की बारी डायंड्रा और गौतम की है.