बिग बॉस के घर में सबसे बड़ा सरप्राइज सोनाली की वापसी के रूप में आता है. सोनाली राउत को देखकर सब हैरत में रह जाते हैं.
सोनाली की वापसी पर कुछ खुश होते हैं तो कुछ खुश होने का दिखावा करते हैं. इस ट्विस्ट के साथ बिग बॉस के घर एक बार फिर 15 लोग हो जाते हैं.
बिग बॉस' के घर में फूट के बीज पड़ चुके हैं. दीपशिखा की टीम घर में प्रीतम की टीम से सुपीरियर बनने की जुगत में लग गई है.
दीपशिखा की टीम को घर में कोई भी काम नहीं करने का विशेषाधिकार प्राप्त है. उनकी हर मांग को घर के गुलामों को पूरा करना होगा.
गुलाम होने के बावजूद प्रीतम की टीम हर काम को पूरी मस्ती के साथ काम करने का फैसला लेती है.
प्रीतम की टीम के पास कोई विशेषाधिकार नहीं है, इसलिए उन्हें कोई भी काम करने से पहले दीपशिखा की टीम से इजाजत लेनी होगी.
गौतम फ्रेंच वेटर की तरह कपड़े पहनता है और वह हर किसी की इच्छा पूरी करने की कोशिश करता है. बाकी के सदस्य घर को साफ करने में लगते हैं और खाना बनाते हैं.
सभी सदस्य अपने एक साथ का नाम नॉमिनेट करते हैं.
आखिर में गौतम और प्रणीत के नाम नॉमिनेशन में आते हैं.
सब कन्फेशन रूम में जाते हैं और अपनी पसंद के लोगों को नॉमिनेट करते हैं.
सभी को लिविंग एरिया में जमा होने के लिए कहा जाता है. सुकीर्ति पर बिग बम गिर चुका है इसलिए वे सीधे नॉमिनेट हो चुकी हैं.
बिग बॉस घोषणा करते हैं कि इस हफ्ते के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.