बिग बॉस के लग्जरी घर में घुसने के लिए जंग छिड़ी हुई है. दो टीम के बीच टॉर्चर टास्क अब जंग का रूप ले चुका है. कल प्रीतम की टीम पर दीपशिखा की टीम ने जमकर सितम किए हैं. जिसका नतीजा घर में जमकर हाय-तौबा के रूप में सामने भी आया. हाइजैक नाम के टीम टास्क में आज प्रीतम की टीम को दीपशिखा की टीम को कुर्सी से उठाना होगा.
पुनित इस्सर और प्रणीत भट्ट किसी भी तरह की टॉर्चर टेक्नीक अपनाने से मना कर देते हैं. गौतम के करिश्मा तन्ना को गाली देने के बाद से उनके खिलाफ घर में सब एकजुट हो गए हैं और उनके साथ यह सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है.
बिग बॉस दूसरे राउंड की शुरुआत करते हैं. करिश्मा, गौतम को डिसक्वालिफाइ करने की जिद करती हैं, क्योंकि गौतम ने उनके साथ दुर्व्यहार जो किया है. काफी मान मनौव्वल के बाद करिश्मा खेल में आने के लिए तैयार हो जाती हैं.
डायंड्रा के रंगीन बालों को बहुत पसंद किया जा रहा है.
सोनी और सुकीर्ति आर्य और उपेन की टांगों को शेव और वैक्स कर देती हैं, जबकि नताशा अपना पूरा फोकस करिश्मा पर रखती हैं, लेकिन कोई भी कोशिश करिश्मा, मिनिषा, डायंड्रा, सुशांत, आर्य और उपेन को नहीं तोड़ पाती है.
गौतम सुशांत की आंखों से पानी निकालने में सफल हो पाता है क्योंकि वे उसके चेहरे पर पेन रिलीफ बाम लगा देता है. बाकी सारी कोशिशें नाकाम रहती हैं.
दिन के आखिरी में दीपशिखा की टीम को विजेता घोषित कर दिया जाता है, और उन्हें सामान पैक करने के लिए कहा जाता है ताकि वे अगली सुबह बिग बॉस के शानदार घर में कदम रख सकें.
बिग बॉस दुर्व्यवहार करने के लिए गौतम को सजा देते हैं. गौतम इस हफ्ते किसी को नॉमिनेट नहीं कर सकेगा. घर में दरार पड़ चुकी है, हंगामा जमकर होगा.