scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss 8: आज 'बिग बॉस' की अदालत में लगेंग आरोप

Bigg Boss 8: आज 'बिग बॉस' की अदालत में लगेंग आरोप
  • 1/8
उपेन ने कप्तानी संभाल ली है और घर के सदस्य अली कुली मिर्जा की अपेक्षा उसके आदेश बड़ी आसानी से मान रहे हैं.
Bigg Boss 8: आज 'बिग बॉस' की अदालत में लगेंग आरोप
  • 2/8
उपेन घर में शांति कायम करने की कोशिश में जुटे हैं, चाहे यह गौतम और प्रणीत के बीच हो या फिर अली और सोनाली के बीच.
Bigg Boss 8: आज 'बिग बॉस' की अदालत में लगेंग आरोप
  • 3/8
'बिग बॉस' जजमेंट डे टास्क का एलान करेंगे. इस टास्‍क के तहत उपेन को अधिकार दिया जाएगा. जिसमें उन्हें एक सदस्य को ईनाम देना होगा और एक को सजा.
Advertisement
Bigg Boss 8: आज 'बिग बॉस' की अदालत में लगेंग आरोप
  • 4/8
इस टास्‍क में यह फैसला फोन बूथ टास्क के आधार पर दिया जाना है. उपेन सुशांत को ईनाम देंगे और गौतम को सजा.
Bigg Boss 8: आज 'बिग बॉस' की अदालत में लगेंग आरोप
  • 5/8
'बिग बॉस' का अदालत टास्क आएगा. गार्डन एरिया में कोर्ट रूम बनाया गया है, इस टास्‍क में प्रीतम होस्ट बनेंगे.
Bigg Boss 8: आज 'बिग बॉस' की अदालत में लगेंग आरोप
  • 6/8
यह टास्‍क प्रीतम डियांड्रा के साथ शुरू करते नजर आएंगे और उसके बाद बारी गौतम, प्रणीत, सोनाली और बाकी लोगों की आएगी.
Bigg Boss 8: आज 'बिग बॉस' की अदालत में लगेंग आरोप
  • 7/8
इस टास्‍क के दौरान डियांड्रा से पूछा जाएगा कि वे गालियां क्यों देती हैं और उनको इतनी जल्दी गुस्सा क्यों आता है खासकर पुनीतजी को खाना देते समय. इसके अलावरा गौतम को अटेंशन सीकर कहा जाएगा.
Bigg Boss 8: आज 'बिग बॉस' की अदालत में लगेंग आरोप
  • 8/8
घर में एक बार फिर  गौतम सारे दिन सबकी चर्चा का विषय बने रहेंगे.
Advertisement
Advertisement