सोमवार को 'बिग बॉस' में घर के सदस्यों को उनका सामान वापस करने का मौका मिलेगा, ऐसे में सभी जोश में आ जाएंगे. इसे नीलामी टास्क का नाम दिया
जाएगा.
'बिग बॉस' का आदेश होगा कि जिन चार सदस्यों (कीथ, सुयश, प्रिंस और दिगांगना) के पास अपना सामान नहीं है, उन्हें अपने बैग्स के लिए बोली
लगानी होगी. कम से कम बोली तीन लाख रु. होगी और जितने की बोली लगेगी वह पैसा शो जीतने पर मिलने वाली पुरस्कार राशि से काट लिया जाएगा.
3 इस टास्क को सुयश, प्रिंस और दिगांगना को सही से समझ नहीं पाते हैं और सोचते हैं कि सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को उसके बैग मिलेंगे.
सुयश, प्रिंस और दिगांगना बैग्स के लिए बोली लगाते हैं. यह बात समझते हुए कि पुरस्कार राशि घर के सभी सदस्यों के लिए अहम है, कीथ इस
मुकाबले में हिस्सा नहीं लेते हैं और अपने व्हाइटबोर्ड पर जीरो लिख देते हैं.
सुयश, प्रिंस और दिगांगना को उनके बैग वापस मिल जाएंगे और कीथ की समझदारी की सब तारीफ करेंगे.
घर के सदस्यों का गुस्सा उस समय फूट पड़ता है जब उन्हें पता चलता है कि पुरस्कार राशि में अब सिर्फ 39,66,667 रु. ही मिलेंगे.