scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss 9: नियमों की धज्जियां उड़ाती नजर आएंगी किश्वर

Bigg Boss 9: नियमों की धज्जियां उड़ाती नजर आएंगी किश्वर
  • 1/4
डांस टास्क की वजह से घर के सदस्यों को रात सोने को ही नहीं मिला. नियम के मुताबिक प्रिंस और सुयश के समर्थकों को जब भी गाना बजेगा नाचना  पड़ेगा. यह टास्क रात भर जारी रहेगा और घर के सदस्यों को सोने को नहीं मिले सकेगा.
Bigg Boss 9: नियमों की धज्जियां उड़ाती नजर आएंगी किश्वर
  • 2/4
जैसे ही घर के सदस्य थोड़ी देर के लिए पलक झपकते हैं, तभी गाना 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' बज पड़ता है. प्रिंस और सुयश के बीच रात को हुई जंग से पहले ही माहौल काफी तनाव में था. मंदाना कीथ और रॉशेल से कहती है कि उनकी नजर में यह मायने नहीं रखता है कि सुयश कप्तान बनता है या प्रिंस क्योंकि दोनों ही अपरिपक्व बच्चों की तरह हैं.
Bigg Boss 9: नियमों की धज्जियां उड़ाती नजर आएंगी किश्वर
  • 3/4
विकास और युविका भी दोनों के बीच लड़ाई के बारे में बात करेंगे. मंदाना उनकी बातचीत में शामिल हो जाएंगी और सुयश को इसलिए समर्थन की बात कहेंगी क्योंकि वह किश्वर और उनके साथ शांति चाहती हैं.
Advertisement
Bigg Boss 9: नियमों की धज्जियां उड़ाती नजर आएंगी किश्वर
  • 4/4
मंदाना को प्रिंस को फेक कहते सुना जा सकेगा. रॉशेल प्रिंस का साथ देंगी. वहीं विकास किसी भी फैसले पर नहीं पहुंच पाएंगे. अमन को गेम खेलते देखा जा सकेगा. फिर वह मौका आएगा जब टास्क का विजेता घोषित करना होगा. अपनी कप्तानी के अंत के करीब आने पर किश्वर नियमों की धज्जियां उड़ाएंगी और फिर रॉशेल के साथ वे उलझ जाएंगी. बिग बॉस से घर के सदस्यों को फटकार भी सुनने को मिलेगी और वे कहेंगे कि वे टास्क को सही ढंग से नहीं कर रहे हैं. कीथ प्रिंस से कहेंगे कि अगर वे घर से बाहर हो जाते हैं तो उनकी गर्लफ्रेंड का ख्याल रखेंगे. यही नहीं, प्रिंस को किश्वर और सुयश के करीब जाते देखा जा सकेगा.
Advertisement
Advertisement